Team India Cricket Schedule: नया साल शुरू होने से पहले जानिए किस-किस से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां देखें 2026 का पूरा कैलेंडर

0
1

Team India Cricket Schedule: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 सिर्फ मुकाबलों से भरा नहीं होगा, बल्कि यह कई मोर्चों पर कड़ी परीक्षा का दौर भी साबित होने जा रहा है। सबसे पहले टीम को संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करते हुए खिताब बचाने की चुनौती मिलेगी, वहीं टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका से वाइट वॉश होने के बाद टीम को दोबारा टॉप पर ले जाने का दबाव भी होगा। इसके अलावा, 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारत को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में निरंतरता बनाए रखने के साथ-साथ एक संतुलित और मजबूत टीम संयोजन तैयार करने की चुनौती का सामना करना होगा।

टीम इंडिया 2026 शेड्यूल : टी20आई, वनडे और टेस्ट

जनवरी 2026: न्यूजीलैंड से घरेलू भिड़ंत

नए साल की शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज से होगी। वनडे मुकाबले वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे, जबकि पांच मैचों की टी20 सीरीज नागपुर से शुरू होकर तिरुवनंतपुरम में खत्म होगी। यह सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम संयोजन परखने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।

वनडे सीरीज

  • 11 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड – पहला वनडे, वडोदरा
  • 14 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड – दूसरा वनडे, राजकोट
  • 18 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड – तीसरा वनडे, इंदौर

टी20 सीरीज

  • 21 जनवरी: पहला टी20, नागपुर
  • 23 जनवरी: दूसरा टी20, रायपुर
  • 25 जनवरी: तीसरा टी20, गुवाहाटी
  • 28 जनवरी: चौथा टी20, विशाखापत्तनम
  • 31 जनवरी: पांचवां टी20, तिरुवनंतपुरम

फरवरी–मार्च: टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी परीक्षा

फरवरी और मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) खेला जाएगा। ग्रुप चरण में भारत का सामना USA, नामीबिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड से होगा। खास तौर पर भारत-पाकिस्तान मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी। अगर टीम इंडिया नॉकआउट में पहुंचती है तो सेमीफाइनल मुंबई और फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड ग्रुप मैच

  • 7 फरवरी: भारत बनाम यूएसए – मुंबई
  • 12 फरवरी: भारत बनाम नामीबिया – दिल्ली
  • 15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान – कोलंबो
  • 18 फरवरी: भारत बनाम नीदरलैंड – अहमदाबाद

नॉकआउट मुकाबले (ग्रुप स्टेज में क्वालीफाई करने के बाद)

  • 21 फरवरी-1 मार्च: सुपर-8 मुकाबले
  • 5 मार्च: सेमीफाइनल – मुंबई
  • 8 मार्च: फाइनल – अहमदाबाद

मार्च से मई: आईपीएल का रोमांच

वर्ल्ड कप के तुरंत बाद आईपीएल 2026 की शुरुआत होगी, जो 26 मार्च से 31 मई तक चलेगा। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का बड़ा मंच साबित हो सकता है।

जून–जुलाई: टेस्ट और विदेशी दौरे

जून में अफगानिस्तान भारत दौरे पर आएगा, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। बताते चलें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों की तारीख और वेन्यू की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

इसके बाद जुलाई में भारत इंग्लैंड दौरे पर जाएगा। इस दौरे में पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड की परिस्थितियों में यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस और निरंतरता की कड़ी परीक्षा होगी।

टी20 सीरीज बनाम इंग्लैंड

  • 1 जुलाई: पहला टी20 – चेस्टर-ले-स्ट्रीट
  • 4 जुलाई: दूसरा टी20 – मैनचेस्टर
  • 7 जुलाई: तीसरा टी20 – नॉटिंघम
  • 9 जुलाई: चौथा टी20 – ब्रिस्टल
  • 11 जुलाई: पांचवां टी20 – साउथैम्पटन

वनडे सीरीज

  • 14 जुलाई: पहला वनडे – बर्मिंघम
  • 16 जुलाई: दूसरा वनडे – कार्डिफ
  • 19 जुलाई: तीसरा वनडे – लॉर्ड्स, लंदन

अगस्त से सितंबर: श्रीलंका दौरा, घर पर विंडीज और एशियन गेम्स पर फोकस

अगस्त में भारत श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगा। सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले होंगे। इसके बाद सितंबर 2026 में एशियन गेम्स (जापान) भी खेले जाएंगे, जहां भारत की भागीदारी पर सभी की नजर रहेगी। एशियन गेम्स के साथ-साथ में ही वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आकर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी।

साल का आखिरी चरण: न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भिड़ंत

अक्टूबर-नवंबर में भारत न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगा, जहां दो टेस्ट और तीन वनडे खेले जाएंगे। वहीं दिसंबर में श्रीलंका की टीम भारत आएगी और तीन वनडे व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

कुल मिलाकर, 2026 भारतीय क्रिकेट के लिए निर्णायक साल बनने जा रहा है। घरेलू परिस्थितियों में टी20 वर्ल्ड कप, लगातार विदेशी दौरे और टेस्ट क्रिकेट में कम्बैक—इन सभी मोर्चों पर टीम इंडिया को संतुलन और निरंतरता दिखानी होगी। यह साल तय करेगा कि भारतीय क्रिकेट आने वाले वर्षों में किस दिशा में आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें:

6-4-2-6-6-6…पोलार्ड शो ऑन ! ILT20 2025 में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ बदला मैच का मिजाज