SRH vs GT: क्या गुजरात टाइटंस लगाएगी जीत की हैट्रिक या सनराइजर्स हैदराबाद लौटेगी पटरी पर? मैच से पहले देखें दोनों के बीच हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

0
8

SRH vs GT IPL 2025: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में रविवार को IPL 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच टी20 मुकाबला खेला जाएगा। आज यानी रविवार (06 अप्रैल 2025) को एक ओर जहां GT अपनी लगातार तीसरी जीत की तलाश में उतरेगी, वहीं SRH हार की लकीर तोड़ने की उम्मीद में घरेलू मैदान पर वापसी चाहेगी।

पिच और परिस्थितियां

हैदराबाद की पिचें इस सीज़न में हाई-स्कोरिंग रही हैं। SRH ने टूर्नामेंट ओपनर में इसी मैदान पर RR के खिलाफ 286 रन ठोके थे। IPL 2025 के अब तक 18 मुकाबलों में से 16 बार टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाज़ी चुनी है, और यह ट्रेंड यहां भी जारी रहने की संभावना है। पहले पारी का औसत स्कोर 213 है।

हेड टू हेड: गुजरात का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच अब तक चार पूर्ण मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से GT ने तीन में जीत दर्ज की है जबकि SRH को सिर्फ एक में सफलता मिली। पिछले सीज़न में GT ने अपने होम ग्राउंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि हैदराबाद में हुआ रिवर्स फिक्स्चर बारिश की भेंट चढ़ गया था।

टीम अपडेट्स और रणनीति

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) संभावित प्लेइंग XII

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनीकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह/जयदेव उनादकट, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, ज़ीशान अंसारी

गुजरात टाइटंस (GT) की संभावित प्लेइंग XII:

बता दें की साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा निजी कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं और इस मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शर्फेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, अर्शद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा

क्लाइमैक्स की ओर

SRH के पास घरेलू मैदान और आक्रामक बल्लेबाज़ी लाइन-अप का फायदा होगा, जबकि GT के पास फॉर्म और मनोवैज्ञानिक बढ़त है। रविवार की शाम यह तय करेगी कि क्या GT जीत की हैट्रिक पूरी करती है या SRH अपने संघर्ष को विराम देते हुए वापसी की कहानी लिखती है।