RCB vs PBKS : IPL 2025 में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच है और सबकी निगाहें एक बार फिर विराट कोहली पर होंगी। साल 2016 की वो ऐतिहासिक पारी कौन भूल सकता है, जब कोहली ने पंजाब के खिलाफ शतक जड़ते हुए टीम को तूफानी जीत दिलाई थी।
अब जब एक बार फिर वही टक्कर सामने है, तो सवाल उठता है — क्या कोहली 2016 जैसी चमक फिर दिखा पाएंगे?
विराट कोहली vs PBKS (KXIP) – IPL में अब तक के आंकड़े
मैच खेले: 32
इनिंग्स: 32
सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 113
सेंचुरी: 1
हाफ सेंचुरी: 5
स्ट्राइक रेट: 133
RPM (रन प्रति मैच): 32
फोर: 108
सिक्स: 32
कुल रन: 1030
क्यों अहम है यह मुकाबला?
- PBKS के खिलाफ कोहली ने न सिर्फ निरंतर रन बनाए हैं बल्कि सबसे तेज और प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ पारी भी खेली है।
- IPL 2016 में 113 रनों की तूफानी पारी ने उनकी विरासत को मजबूत किया था और RCB को प्लेऑफ में धकेला था।
अब IPL 2025 में भी RCB की स्थिति ऐसी है कि उन्हें हर मैच में एक फिनिशर और लीडर फिगर की जरूरत है — और विराट कोहली इस भूमिका के लिए सबसे सही नाम हैं।
क्या कहती है फॉर्म?
हाल के सीजन में कोहली फॉर्म में हैं, साथ ही बड़े मैचों में वह अक्सर फॉर्म से ज्यादा अनुभव और जज्बा दिखाते हैं। PBKS जैसी टीम के खिलाफ, जिनके गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने अतीत में हावी प्रदर्शन किया है, आज उन्हें खुद को फिर साबित करने का मौका मिलेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन– प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार विशक/यश ठाकुर