आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को रोमांच की सारी सीमाएं पार कर गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया। पंजाब के बल्लेबाज दबाव में दिखे और परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल नहीं सके। लेकिन आरसीबी की इस ऐतिहासिक जीत के पीछे कुछ बेहद अहम मोड़ रहे, जिन्होंने मैच की दिशा और दशा पूरी तरह बदल दी। आइए नजर डालते हैं उन तीन टर्निंग प्वाइंट्स पर, जिन्होंने बेंगलुरु को चैंपियन बनाया।
- श्रेयस अय्यर का जल्दी आउट होना
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे और उनसे इस फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन रोमारियो शेफर्ड की एक धीमी गेंद पर उन्होंने महज 1 रन बनाकर खराब शॉट खेलते हुए विकेट गंवा दिया। ये विकेट बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जिसने पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
- भुवनेश्वर कुमार का 17वां ओवर
मैच का दूसरा बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंका गया 17वां ओवर। इस ओवर में उन्होंने पहले नेहला वढेरा को और फिर खतरनाक नजर आ रहे मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेज दिया। अय्यर के आउट होने के बाद यह ओवर पंजाब की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला साबित हुआ।
- शेफर्ड और जितेश की तूफानी बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के लिए अंतिम ओवरों में जितेश शर्मा (24 रन, 10 गेंदों में) और रोमारियो शेफर्ड (17 रन, 9 गेंदों में) ने शानदार अंदाज में रन बटोरे और टीम को 190 रनों तक पहुंचाया। ऐसा लग रहा था कि टीम 170 के आसपास सिमट जाएगी, लेकिन इस साझेदारी ने मुकाबले को आरसीबी के पक्ष में झुका दिया। बाद में शेफर्ड ने गेंदबाजी में अय्यर का अहम विकेट लेकर अपना योगदान और भी अहम बना दिया। इन तीन पलों ने मिलकर आरसीबी को IPL इतिहास में पहली बार विजेता बनने की राह दिखाई और करोड़ों फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया।









