‘एक और जडेजा का जादू’ — धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में झटके 7 विकेट, कर्नाटक का बैटिंग ऑर्डर ढेर

0
0

Ranji Trophy Elite 2025-26: राजकोट में रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले के दूसरे दिन सौराष्ट्र के बाएं हाथ के स्पिनर (बोलिंग ऑलराउंडर) धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 124 रन देकर 7 विकेट झटके। उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने कर्नाटक की टीम 372 रन पर ढेर हो गई।

धर्मेंद्र सिंह जडेजा की इस बेहतरीन स्पेल ने क्रिकेट प्रशंसकों को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की याद दिला दी, जो सौराष्ट्र के लिए ऐसे दमदार प्रदर्शन कई बार कर चुके हैं। रवींद्र जडेजा की तरह ही डी.एस. जडेजा भी एक बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं और दोनों समय-समय पर सौराष्ट्र की फर्स्ट क्लास टीम का हिस्सा बनते रहे हैं।

जडेजा की स्पिन का कमाल, कर्नाटक की पारी ढही

सौराष्ट्र के बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से कर्नाटक की पारी तहस-नहस कर दी। उन्होंने 42 ओवर में 9 मेडन डालते हुए 124 रन देकर 7 विकेट झटके, जिससे कर्नाटक की टीम अपनी पहली पारी में 372 रन पर ऑल आउट हो गई।

कर्नाटक ने दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 295 रन से की थी, लेकिन जडेजा की सटीक गेंदबाजी के आगे टीम ने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 77 रन जोड़कर गंवा दिए।

कर्नाटक की ओर से स्मरण और गोपाल की उपयोगी पारियां

कर्नाटक के लिए स्मरण रविचंद्रन (77) और श्रेयस गोपाल (56 रन, 95 गेंद, चार चौके, दो छक्के) ने अहम पारियां खेलीं, जबकि शिखर शेट्टी (41) ने टीम को संभालने की कोशिश की। पहले दिन देवदत्त पडिक्कल (96) और करुण नायर (73) ने तीसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था।

सौराष्ट्र की मजबूत शुरुआत

जवाब में सौराष्ट्र ने दूसरे दिन स्टंप तक 4 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं और अब भी पहली पारी के आधार पर 172 रन पीछे है। ओपनर हार्विक देसाई (41) और चिराग जानी (90) ने पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। दिन का खेल समाप्त होने तक अर्पित वासवडा (नाबाद 12) और प्रेरक मांकड़ (नाबाद 20) क्रीज पर थे।

श्रेयस गोपाल की ऑलराउंड चमक

कर्नाटक के श्रेयस गोपाल ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 3 विकेट झटके, जिससे सौराष्ट्र की रनगति थोड़ी धीमी पड़ गई।

धर्मेंद्र सिंह जडेजा का क्रिकेट करियर

उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन से पहले धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 94 मैच खेले हैं। जिसमें 398 विकेट झटके हैं। जबकि लिस्ट ए में 82 और टी20 में 69 मैच खेले है। क्रमश: 118 और 61 विकेट अपने नाम किए हैं।