कौन कहता है कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अपने राजनैतिक कार्यों में ही वयस्त रहते हैं? पीएम मोदी अपने कार्यों में चाहे जितना भी वयस्त हो लेकिन फिरभी वो सोशल मीडिया के जरिए देश दुनिया के ख़बरों पर नजर बनाए रखते हैं। रविवार को पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रॉड्स के ट्वीट को री-ट्वीट किया। मौका था जॉन्टी रॉड्स की बेटी के जन्मदिन का और जॉन्टी ने ट्विटर पर अपनी बेटी के साथ एक फोटो को ट्वीट किया था।

इस ट्वीट पर पीएम ने री-ट्वीट कर लिखा कि हैप्पी बर्थडे टू इंडिया, फ्रॉम इंडिया।   जिसके बाद इस ट्वीट को काफी लोगों ने री-ट्वीट किया। दरअसल, जॉन्टी रॉड्स की बेटी का जन्म 23 अप्रैल, 2015 को इंडिया में ही हुआ था। जॉन्टी मुबंई इंडियंस के फिल्डिंग कोच है इसलिए उस वक्त भी आईपीएल के दौरान वे इंडिया में ही थे। अपनी बेटी का इंडिया में जन्म होने की वजह से उन्होंने उसका नाम ही इंडिया रख दिया। जॉन्टी अपनी बेटी के लिए भारत के कई मंदिरों में पूजा भी करवा चुके हैं।

न्यूजीलैंड के भी पूर्व क्रिकेटर की बेटी का नाम है इंडिया

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डियॉन नैश ने भी अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा था। आपको बता दें कि ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी बेटी या बेटे का नाम किसी देश पर रखा है। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने अपनी बेटी का नाम सिडनी रखा था, क्योंकि लारा ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी सिडनी में ही बनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here