Paris Olympics 2024 : तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद पर लगा विराम, दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में हारी

0
16

Paris Olympics 2024 : भारत की स्टार तीरंदाज एथलीट दीपिका कुमारी ने महिला आर्चरी (Archery) इंडिविजुअल इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। इसी के साथ ही पेरिस ओलंपिक में आर्चरी की दावेदारी अब समाप्त हो चुकी है। आर्चर दीपिका कुमारी को क्वॉटरफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया की नेम सू ह्यून ने हराया। इससे पहले आज (शनिवार, 3 अगस्त) ही राउन्ड 16 के मैच में जर्मनी की तीरंदाज को हराकर दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

दीपिका को साउथ कोरियन एथलीट ने 4-6 से हराया

कोरियन एथलीट ने दीपिका कुमारी को 4-6 से हराया। वैसे तो तीसरे सेट को जीतकर दीपिका कुमारी ने बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन चौथे सेट को 27-29 से जीतकर नेम सू ह्यून ने वापसी की। जिसके बाद दोनों के बीच मुकाबला 4-4 की बराबरी पर पहुंच गया। अंतिम सेट में कोरियन एथलीट ने 27-29 के स्कोर से बाजी मार कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया और दीपिका का सफर इस बार भी बिना मेडल के मौजूदा ओलंपिक में समाप्त हो गया। बता दें कि ओलंपिक आर्चरी इवेंट में आज तक भारत एक भी पदक नहीं जीत सका है।

इससे पहले, आज यानी शनिवार (3 अगस्त) को हुए दीपिका ने जर्मनी की तीरंदाज को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की थी। वहीं दूसरी तरफ 18 वर्षीया भजन कौर को महिला आर्चरी के इंडिविजुअल इवेंट के 16वें राउंड में हार नसीब हुई।

दीपिका का राउन्ड 16 में प्रदर्शन

दीपिका ने तीरंदाजी के वुमेंस इंडिविजुअल राउंड 16 मुकाबला जर्मनी की मिशेल क्रोपेन के खिलाफ जीत लिया। मुकाबले में पांच सेट (27-24, 27-27, 26-25, 27-29 और 27-27) खेले गए जिसमें से 2 सेट दीपिका ने जीते एक सेट मिशेल ने जीता और 2 सेट टाई रहे। बता दें कि दीपिका ने ये मुकाबला 6-4 (2-0, 1-1, 2-0, 0-2, 1-1) के स्कोर के साथ जीता। इस जीत के साथ ही दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में सीट पक्की की।

Paris Olympics 2024 : मनु भाकर मेडल से चूकीं

पेरिस ओलंपिक में भारत की शूटिंग स्टार बन चुकी मनु भाकर को 25 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल इवेंट में निराशा हाथ लगी है। मनु पहले ही 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट्स में 2 ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं लेकिन वह तीसरा मेडल नहीं जीत सकीं। 25 मीटर के महिला इंडिविजुअल इवेंट में वह चौथे स्थान पर रहीं। मनु को फाइनल में टॉप 5 में तो जगह बना ली लेकिन कांस्य पदक शूट-ऑफ में हंगरी की वेरोनिका मेजर भारी पड़ गईं।

यह भी पढ़ें :

पेरिस ओलंपिक:क्यों छिड़ पड़ी है जेंडर को लेकर बहस ?

PARIS OLYMPICS 2024 : मनु भाकर लगा सकती हैं मेडल की हैट्रिक, भारत के लिए शूटिंग के इस इवेंट में आ सकता है एक और पदक