LSG vs DC: विशाखापट्टनम का बदला इकाना में ले पाएगी LSG? मैच से पहले देखें लखनऊ बनाम दिल्ली के हेड टु हेड रिकॉर्ड

0
13
DC बनाम LSG के बीच अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 बार जीत दर्ज की है। जानें IPL 2025 के आज के मुकाबले से पहले पूरी हेड-टु-हेड जानकारी।
LSG बनाम DC: इकाना में होगा मुकाबला, जानिए कौन रहा अब तक भारी

LSG vs DC: IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर आमने-सामने होंगी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें। पिछली भिड़ंत में दिल्ली ने विशाखापट्टनम में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। अब जब मुकाबला LSG के घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम, लखनऊ में है, तो क्या लखनऊ अपनी पिछली हार का बदला ले पाएगी?

पिछली भिड़ंत में आशुतोष का कमाल

मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) की पिछली भिड़ंत 24 मार्च 2025 की शाम को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में हुई थी जिसमें डीसी ने 210 रन का लक्ष्य आखिरी ओवर में सिर्फ 1 विकेट रहते हासिल किया था।

  • आशुतोष शर्मा ने 66 रन नाबाद की पारी खेलते हुए आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई थी।
  • आखिरी ओवर में दिल्ली को चाहिए थे 6 रन और एक विकेट बाकी था।
  • साथ ही ऑल राउंडर विप्रज निगम ने 15 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलकर आशुतोष के साथ एक अच्छी पार्टनरशिप कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

DC vs LSG – अब तक का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

आंकड़ादिल्ली कैपिटल्स (DC)लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
मैच खेले66
जीत33
हार33
सबसे बड़ा स्कोर211209
सबसे कम स्कोर167143
नतीजा न मिलने वाले मैच00

दोनों टीमें अब तक 6 बार भिड़ी हैं और दोनों ने ही 3-3 बार जीत दर्ज की है। यानी आंकड़ों में कोई स्पष्ट बढ़त नहीं, लेकिन हालिया मुकाबला DC ने जीता है। इकाना स्टेडियम की बात करें तो दोनों टीमों ने 1-1 बार एक दूसरे को इस मैदान पर हराया है।

क्या घरेलू मैदान पर पलटेगा LSG का गेम?

इकाना स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब तक भरोसेमंद साबित हुआ है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स भी बेहतरीन फॉर्म में है। एक ओर जहां DC के पास मजबूत बल्लेबाज़ी लाइन-अप है, वहीं LSG की गेंदबाज़ी धारदार नजर आ रही है।

पॉइंट्स टेबल में भले ही दिल्ली दूसरे और लखनऊ पांचवें पायदान पर हो, लेकिन दोनों के पास 10-10 अंक हैं। LSG ने अपना पिछला मुकाबला (RR vs LSG) जीतकर आत्मविश्वास हासिल किया है, जबकि DC को गुजरात से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में मनोवैज्ञानिक बढ़त लखनऊ के पास है, पर टक्कर कांटे की होगी।

LSG: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, आयुष बडोनी, प्रिंस यादव / मयंक यादव (इम्पैक्ट प्लेयर)

DC: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा / दुश्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, डोनोवन फेरेरा (इम्पैक्ट प्लेयर)