IPL Points Table 2025: DC और RR की हार से टेबल में बड़ा उलटफेर, GT बनी नंबर 1 टीम, जानिए अन्य टीमों का हाल

0
10

IPL Points Table 2025: शनिवार का दिन अंक तालिका के लिहाज से बेहद अहम रहा। दो मुकाबलों में मिली हार ने दो दिग्गज टीमों की रैंकिंग को हिला कर रख दिया। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को गुजरात टाइटन्स (GT) ने 7 विकेट से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 2 रन से हराकर बड़ा झटका दिया।

इन दोनों परिणामों ने पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त उथल-पुथल मचा दी। दिल्ली जो लगातार टॉप पर बनी हुई थी, अब फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं GT अब टेबल टॉपर बन गई है। लखनऊ ने भी खुद को फिर से टॉप 4 में शामिल कर लिया है। इसके उलट, राजस्थान रॉयल्स अब बॉटम 3 में पहुंच चुकी है।

IPL 2025: 36 मुकाबलों के बाद ताज़ा अंक तालिका

रैंकटीममैचजीतहारअंकNRR
1Gujarat Titans75210+0.984
2Delhi Capitals75210+0.589
3Punjab Kings75210+0.308
4Lucknow Super Giants8 5210+0.088
5Royal Challengers Bengaluru7438+0.446
6Kolkata Knight Riders7346+0.547
7Mumbai Indians7346+0.239
8Rajasthan Royals8264-0.633
9Sunrisers Hyderabad7254-1.217
10Chennai Super Kings7254-1.276

गुजरात की जीत में चमके बटलर

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर टॉप पर कब्जा कर लिया।
जॉस बटलर ने शानदार नाबाद 97 रन की पारी खेली, जो जीत का निर्णायक क्षण साबित हुआ।

आखिरी ओवर में पलटा खेल, राजस्थान को झटका

दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया। राजस्थान की टीम एक समय जीत की ओर अग्रसर थी लेकिन अंतिम ओवरों में LSG की गेंदबाजी ने जोरदार वापसी की और जीत छीन ली। खासकर, आवेश खान ने सटीक यॉर्कर गेंदें डालकर अंतिम ओवर में 9 रन डिफेंड करके मैच लखनऊ की झोली में डाल दिया। जिसके चलते आवेश को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

प्लेऑफ की रेस में घुसपैठ और फिसलन

output 1
  • GT, DC, PBKS और LSG अब 10-10 अंकों के साथ टॉप 4 में हैं, लेकिन NRR के हिसाब से क्रम तय हो रहा है।
  • RCB अब टॉप 4 के करीब है, जबकि KKR और MI की उम्मीदें अभी जिंदा हैं।
  • लगभग सभी टीमों ने लीग स्टेज के आधे मुकाबले खेल लिए हैं। ऐसे में, RR, SRH और CSK को वापसी के लिए अब हर मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है।