IND-W vs SA-W CWC 2025: ऋचा घोष के धमाकेदार अर्धशतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 252 रन का लक्ष्य

0
0
ऋचा घोष ने 94 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।
ऋचा घोष ने 94 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।

IND-W vs SA-W CWC 2025: विशाखापत्तनम, 9 अक्टूबर। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और स्नेह राणा के साथ उनकी शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 251 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

भारतीय टीम की शुरुआत भले ही लड़खड़ाई हो, लेकिन ऋचा घोष ने 77 गेंदों पर 94 रन (11 चौके, 4 छक्के) की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने स्नेह राणा (33 रन, 24 गेंद, 6 चौके) के साथ 8वें विकेट के लिए 53 गेंदों में 88 रन की तूफानी साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया।

शुरुआती झटकों के बाद भारत की पारी को संभाला ऋचा ने

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। ओपनर प्रतिका रावल (37) और स्मृति मंधाना (23) ने 55 रनों की सधी शुरुआत दी, लेकिन बीच के ओवरों में क्लो ट्रायोन (3/32) और नोनकुलुलेको मलाबा (2/46) ने भारतीय बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया।

एक समय भारत का स्कोर 6 विकेट पर 102 रन था। लेकिन इसके बाद ऋचा घोष और अमजोत कौर (13) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन, और फिर स्नेह राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला।

अंत में तेज़ रन, अंतिम नौ ओवर में 97 रन

भारत ने अपनी पारी के आखिरी नौ ओवरों में 97 रन जोड़े। ऋचा घोष ने डि क्लर्क और खाका की गेंदों पर लगातार चौके-छक्के जड़कर रनगति को तेज़ किया। उन्होंने 53 गेंदों में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया और शानदार अंदाज़ में भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया।

स्नेह राणा ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दो चौके लगातार जड़े, जबकि अंतिम ओवर में डि क्लर्क (2/52) ने ऋचा और श्री चरणी को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया।

भारतीय टीम 49.5 ओवर में 251 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

दक्षिण अफ्रीका के सामने 252 रन की चुनौती

अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 252 रन बनाने होंगे। भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती विकेट निकालकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की जरूरत होगी।