IND vs SL ASIA CUP 2025 HIGHLIGHTS: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार (26 सितंबर) को एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का अंतिम मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। यह मैच रोमांच और उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में 202-202 रन बनाकर मुकाबले को टाई कर दिया, लेकिन सुपर ओवर में भारतीय तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गजब की गेंदबाजी करते हुए भारत को लगातार तीसरी जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 में हैट्रिक पूरी की और फाइनल से पहले अपने इरादे साफ कर दिए।
भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय पारी की शुरुआत युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में की। उन्होंने केवल 31 गेंदों में 61 रन जड़े और टीम को तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि शुभमन गिल एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव(12) और तिलक वर्मा(49) ने पारी को संभाला। सूर्या ने रनगति तेज करने की कोशिश की, जबकि तिलक ने समझदारी से स्ट्राइक रोटेट करते हुए लंबी पारी खेलने पर ध्यान दिया। संजू सैमसन(39) भी बीच के ओवरों में तिलक के साथ जुड़े और दोनों ने अहम साझेदारी निभाई। तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद लौटे और सैमसन ने भी टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं पारी में फिनिशर की भूमिका अक्षर पटेल (21) ने निभाई। भारत ने 20 ओवर में 202/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जो इस टूर्नामेंट का पहला 200+ स्कोर रहा।
श्रीलंका की तरफ से निसांका का शतक
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पथुम निसांका ने जबरदस्त शुरुआत दी। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 58 गेंदों पर 107 रन ठोक दिए। उनकी पारी में चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली।
कुसल परेरा ने उनका शानदार साथ निभाया और 32 गेंदों में 58 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। हालांकि कप्तान चरिथ असलंका(2) और अन्य बल्लेबाज बड़े योगदान नहीं दे सके, लेकिन निसंका और परेरा की पारियों ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। श्रीलंका ने भी 20 ओवर में 202/5 रन बनाकर मुकाबले को टाई कर दिया।
सुपर ओवर का रोमांच
मैच का असली मजा सुपर ओवर में देखने को मिला। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद अर्शदीप सिंह को सौंपी। अर्शदीप के चार ओवर कुछ खास अच्छे नहीं गए थे, मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 44 रन दिए और मात्र एक विकेट झटका, लेकिन सुपर ओवर में मानो एक अलग ही अर्शदीप नजर आये। उन्होंने पहली ही गेंद से दबाव बनाया और कुसल परेरा को पवेलियन भेजा और फिर अपनी पांचवी गेंद पर दसुन शनाका को कैच आउट कराकर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम महज 5 गेंदों में 2 रन ही बना सकी और 2 विकेट गंवा बैठी। अब भारत को सुपर ओवर में मामूली लक्ष्य चाहिए था।
श्रीलंका की ओर से वनिंदु हसरंगा गेंदबाजी करने आए। पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने 3 रन दौड़कर भारत को शानदार जीत दिलाई। पूरे स्टेडियम में भारतीय फैंस ने “इंडिया-इंडिया” के नारे लगाकर टीम का उत्साह बढ़ाया।
गेंदबाजी का हाल
भारतीय गेंदबाजों में हार्दिक पंड्या ने एक ओवर में 7 रन देकर एक विकेट लिया, और वे चोटिल भी हुए। जबकि कुलदीप यादव, हर्षित राणा वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने 20 ओवरों जे खेल में एक-एक सफलता हासिल की। हर्षित राणा की सबसे अधिक पिटाई हुई, उन्होंने 4 ओवर में 13.5 की इकॉनमी से 54 रन खर्च किये। श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षाना, चरिथ असलंका, चमीरा, वनिंदु हसरंगा और दसुन शनाका को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वे भारतीय बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
बेंच: शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा।
श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्षाना, नुवान तुषारा।
बेंच: चामिका करुणारत्न, दुनिथ वेल्लालगे, कामिल मिशारा, नुवानिदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।
नतीजा और आगे का सफर
इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने सुपर-4 चरण में लगातार तीसरा मैच अपने नाम किया और फाइनल के लिए आत्मविश्वास से भरी टीम बन गई। अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी इस मैच का निर्णायक पहलू रही, जिसे लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट फैंस याद रखेंगे।
अब सबकी निगाहें फाइनल पर टिकी हैं, जहां भारत पाकिस्तान के खिलाफ खिताब जीतकर एशिया कप 2025 में अपना दबदबा कायम करना चाहेगा।