IND vs SA 2nd T20I: फॉर्म तलाश रहे अभिषेक पर कप्तान सूर्या जताएंगे भरोसा? जानिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी प्लेइंग 11

0
12

IND vs SA 2nd T20I: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20आई सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (10 नवंबर, 2024) को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। पहले टी20आई मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराया था। शुक्रवार (8 नवंबर, 2024) को हुए उस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन ने शतक जड़कर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में और जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था। जिसके बाद, दूसरे मैच के लिए भी सैमसन की प्लेइंग 11 में जगह पक्की मानी जा रही है। वहीं, इस समय फॉर्म तलाश रहे दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेइंग 11 में एक और मौका देने पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में, आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट भारतीय प्लेइंग 11 में बदलाव करते हैं या नहीं?

अभिषेक को मिलेगा चांस?

आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर अभिषेक शर्मा फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20आई मुकाबले में अभिषेक केवल 7 रन बनाकर अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी का शिकार हो गए। दरअसल, जिम्बाब्वे सीरीज के दूसरे मैच में शतक के बाद से अभिषेक का बल्ला बहुत अधिक नहीं चला है। अभिषेक ने अपनी पिछली 5 पारियों (टी20आई सीनियर पुरुष) में 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। अब तक 8 मुकाबलों में उनके नाम 1 शतक (100 रन बनाम जिम्बाब्वे, दूसरा टी20आई) जरूर है, लेकिन अन्य 7 मुकाबलों में उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 16 रन है। ऐसे में, अभिषेक का खेलना या ना खेलना अब पूरी तरह से कप्तान सूर्या और टीम मैनेजमेंट की निर्णय पर निर्भर करता है।

हालांकि, अभिषेक के खराब प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम ने पिछला मुकाबला आसानी से जीत लिया, ऐसे में हो सकता है कि सूर्या विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ ना करना चाहें, लिहाजा अभिषेक को अपना टैलेंट दिखाने का एक और मौका दिया जा सकता है।

अगर अभिषेक बाहर गए तो किसे मिलेगा मौका?

भारतीय बेंच पर फिलहाल बल्लेबाजी के दो विकल्प हैं, रमनदीप सिंह (ऑल राउंडर) और जितेश शर्मा (विकेट कीपर-बल्लेबाज), दोनों में से किसी एक को दूसरे टी20आई या आगे के मुकाबलों में खेलने का मौका दिया जा सकता है। जितेश शर्मा इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी20आई सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन तब वे बहुत खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इसके साथ ही जितेश का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं रहा है।

इसके अलावा, प्लेइंग 11 में संजु सैमसन फिलहाल विकेटकीपर की भूमिका काफी बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं। ऐसे में, अगर कप्तान सूर्या और टीम मैनेजमेंट के सामने, प्लेइंग 11 में बदलाव की जरूरत महसूस होगी तो हो सकता है कि रमनदीप को खेलने का मौका दिया जाए।

गेंदबाजी में किसको मौका?

गेंदबाजी में बदलाव की बात करें तो पूरा भारतीय गेंदबाजी का स्लॉट भरा हुआ नजर आ रहा है। दोनों मुख्य स्पिनर्स, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने पहले टी20आई में 3-3 विकेट झटक कर, दूसरे मुकाबले के लिए जगह लगभग तय कर ली है। वैसे तो टीम इंडिया अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को छेड़ने से बचेगी, लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट एक्सपेरिमेंट करना चाहे तो तेज गेंदबाजों में से आवेश खान की जगह युवा गेंदबाज विजयकुमार वैशाक या यश दयाल में से किसी एक को डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा/रमनदीप सिंह , संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान/विजय कुमार वैशाख