IND vs PAK ASIA CUP 2025: अर्शदीप की 100वीं T20I विकेट पर नजर, मिलेगा मौका ? देखें भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

0
2

IND vs PAK ASIA CUP 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। मौजूदा चैंपियन भारत जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान पिछली हारों का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। इस मैच में सिर्फ रन बरसने की उम्मीद नहीं है, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी बन सकते हैं।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इस मुकाबले में अपना पांचवा शतक लगाने का मौका होगा, जिससे वे रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी सुर्खियों में रहेंगे, क्योंकि वे अपनी T20I करियर की 100वीं विकेट से महज एक कदम दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार 12 फरवरी 2025 को भारत के लिए कोई मुकाबला खेला था। टीम मैनेजमेंट अगर उन्हें मौका देता है, तो यह मुकाबला उनके लिए ऐतिहासिक हो सकता है।

गेंदबाजी विभाग में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह पेस अटैक का नेतृत्व करेंगे, लेकिन अर्शदीप की जगह सुनिश्चित नहीं है। अगर वे खेलते हैं, तो फिर टीम से कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।

बताते चलें कि पिछले मुकाबले (IND vs UAE) में कुलदीप यादव ने चार विकेट झटककर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया था और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था, जबकि चक्रवर्ती ने 1 विकेट चटकाया था।

वहीं, अगर पाकिस्तानी खेमे की बात करें तो पकिस्तान की प्लेइंग 11 में शायद ही कोई बदलाव हो। दरअसल, पाकिस्तानी टीम ओमान को बड़े मार्जिन से हराकर आ रही है, ऐसे में वे अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

सैम अय्यूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुुफियान मुकीम, अबरार अहमद/हारिस रऊफ

भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह

पाकिस्तान का स्क्वॉड

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर