इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही टीम इंडिया आखिरी और निर्णायक टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े और साहसी बदलाव कर सकती है। जसप्रीत बुमराह के “वर्कलोड मैनेजमेंट” के चलते इस मुकाबले से बाहर रहने की संभावना है। ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन सिर्फ यही एक बदलाव नहीं होगा जो केनिंग्टन ओवल में देखने को मिलेगा।
गंभीर-गिल की प्लानिंग: 4 बदलाव तय माने जा रहे हैं
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल इस दौरे का आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज़ बराबर करने की योजना में हैं और इसके लिए कुल 4 बदलाव किए जाने की संभावना है। मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर किए गए करुण नायर को अंतिम टेस्ट में एक बार फिर टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि, करुण की वापसी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर की जगह होगी। चौथे टेस्ट में करुण की जगह लेने वाले बी साई सुदर्शन को खराब फॉर्म के बावजूद बाहर नहीं किया जा रहा है, लेकिन टीम एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज करुण पर भरोसा दिखा सकती है।
तेज गेंदबाजी में फेरबदल
जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज दोनों को आराम दिए जाने की उम्मीद है, और उनकी जगह आकाश दीप की वापसी पक्की मानी जा रही है। कंबोज की जगह लेने के लिए भारत के पास अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को चुनने की चुनौती है, जो चयनकर्ताओं के लिए आसान फैसला नहीं होगा।
कुलदीप फिर होंगे नजरअंदाज?
रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शदीप और कुलदीप यादव दोनों को एक बार फिर नजरअंदाज किया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी के साथ बने रहने के पक्ष में है। जडेजा और सुंदर की बल्लेबाज़ी में उपयोगिता को देखते हुए गंभीर और गिल ने कुलदीप जैसे स्पेशलिस्ट स्पिनर को टीम में शामिल करने की संभावना को टाल दिया है।
संभावित भारतीय प्लेइंग XI बनाम इंग्लैंड, 5वां टेस्ट: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज