IND Vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला गाबा, ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। गाबा नाम सुनते ही साल 2021 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम व निर्णायक मुकाबला याद आ जाता है, जहां ऑस्ट्रेलिया के गढ़ कहे जाने वाले इस मैदान पर लगभग 32 साल बाद किसी टीम ने कंगारुओं को हराया था। दरअसल, 2021 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने यहां इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। इस बार भी दोनों टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाने को तैयार नजर आ रही हैं।
गाबा पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
गाबा में खेले गए मैचों के रिकॉर्ड देखें तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल मैदानों में से एक है। गाबा, जिसे “द गाबा” के नाम से जाना जाता है, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का जीत का रिकॉर्ड जबरदस्त है।
- ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड:
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में कुल (Dec,1931 – Jan 2024) 66 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 42 में जीत दर्ज की है, जबकि केवल 10 में हार का सामना किया है। 13 मैच ड्रॉ और 1 मैच टाई रहा है। - भारत का प्रदर्शन:
भारत ने गाबा में अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 1 मैच जीता, 5 हारे और 1 मैच ड्रॉ रहे। 2021 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर पहली बार गाबा में जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की यहां 33 वर्षों से चला आ रहा अजेय रहने का सिलसिला थम गया था।
टीम इंडिया की पिछली यादगार जीत
2021 में, भारत ने ऋषभ पंत, शुभमन गिल, और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन के बदौलत ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उस जीत ने न केवल भारत को सीरीज जिताई बल्कि ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 32 साल के अजेय रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
इस बार की जंग
दोनों टीमों के बीच मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज में 1-1 बराबरी पर है, और गाबा टेस्ट निर्णायक हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत गेंदबाजी और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी, जबकि भारतीय टीम गाबा में दोबारा इतिहास रचने की कोशिश करेगी। वैसे बता दें कि इसी साल की शुरूआत में यहां ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज से हार का स्वाद चखना पड़ा था। ऐसे में, टीम इंडिया एक अच्छे गेम प्लान और प्लेइंग 11 के साथ-साथ प्रेशर बनाकर खेलती है तो एक बार फिर कंगारुओं को उन्ही के गढ़ में हार का स्वाद चखा सकती है।