IND vs AUS 2nd Test BGT 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। एडिलेड ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने पूरी तरह से निराश किया। पहले सत्र में टीम इंडिया ने केवल 100 रनों के भीतर अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए।
IND vs AUS 2nd Test BGT 2025: पहले सत्र का हाल
- तेज गेंदबाजों का कहर:
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नई गेंद से शानदार शुरुआत की। मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रखा। पहले सत्र के अंत तक 3 विकेट स्टार्क और 2 विकेट बोलैंड ने झटके। - ओपनर्स का फ्लॉप शो:
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी लंबे समय तक क्रीज पर ना टिक सके और दोनों जल्द ही पवेलियन लौट गए। जायसवाल ने शून्य तो केएल राहुल ने 37 रन के निजि स्कोर पर अपना विकेट गवाया। - कोहली और रोहित भी फेल:
विराट कोहली (7 रन) और कप्तान रोहित (3 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। मिचेल स्टार्कने कोहली को और स्कॉट बोलैंड ने रोहित शर्मा को तेज गेंदबाजी के दम पर बोल्ड किया। - केएल और शुभमन की जोड़ी ने दिया थोड़ा सहारा:
केएल राहुल और शुभमन गिल ने छोटी मगर अहम पार्ट्नर्शिप की। दोनों ने ही कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए और 25 रन बनाए, लेकिन वे भी क्रमशः मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के शिकार बन गए।
टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ीं
पहले सत्र में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का इस तरह से आउट होना आगामी सत्रों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अब भारतीय टीम को लोअर ऑर्डर पर जिम्मेदारी बढ़ गई है कि वे स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाएं। अब मैच का अगला सत्र रोमांचक रहने की उम्मीद है, जहां ऑस्ट्रेलिया भारत पर पूरी तरह हावी होने की कोशिश करेगा।