IND A vs AUS A HIGHLIGHTS: भारत के लिए दीवार बने केएल राहुल ! सुदर्शन-केएल ने ठोके शतक, ऑस्ट्रेलिया-ए को 5 विकेट से हराया

0
0

IND A vs AUS A 2nd UNOFFICIAL TEST HIGHLIGHTS: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच लखनऊ में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट का नतीजा उत्साहवर्धक रहा। इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की, जिसमें शतकवीरों – केएल राहुल और साई सुदर्शन की पारियों ने निर्णायक भूमिका निभाई। केएल राहुल को उनके शानदर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

ऑस्ट्रेलिया-ए ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के बाद इंडिया-ए को जीत के लिए दिन 412 रनों का लक्ष्य दिया था। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 169 रन बना लिए थे। उस समय केएल राहुल 74 रन बनाकर क्रीज पर थे। हालांकि, फिजियो के हस्तक्षेप के कारण राहुल को मैदान से बाहर जाना पड़ा (रिटायर्ड हर्ट)। देवदत्त पडिक्कल भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर अब भी मजबूत स्थिति में था। चौथे दिन के लिए टीम के सामने 243 रनों का लक्ष्य शेष था।

केएल-सुदर्शन का जलवा !

चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की। साई सुदर्शन ने 100 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर अब खुद को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग 11 में खेलने की दावेदारी भी ठोक दी है। अपनी इस पारी में सुदर्शन ने 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं, बैटिंग ऑलराउंडर मानव सुथार (5) के आउट होने के बाद केएल राहुल मैदान पर वापस आये। केएल राहुल ने लौटकर, ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया, बल्कि 176 रन की पारी खेलते हुए अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित कर दिया। उन्होंने इस दौरान 16 चौके और 4 छक्के जड़े। बता दें कि लंच तक राहुल नाबाद 103 रन पर थे, जबकि साई सुदर्शन 98 रन बनाकर क्रीज पर टिके थे। आगे चलकर दोनों के बीच कुल मिलाकर 143 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने टीम इंडिया-ए को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी में 420 रन बनाए थे, जबकि इंडिया-ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 194/10 का स्कोर बनाया, इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया-ए सिर्फ 185/10 के स्कोर पर ढेर हो गई। चौथे दिन भारत की जीत सुनिश्चित हुई और टीम इंडिया-ए ने इस मैच में अपने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संयोजन दिखाया।

इसके अलावा, इस मुकाबले में टीम के कप्तान रहे ध्रुव जुरेल ने भी केएल का साथ देते हुए 56 रनों (66 गेंद) की तेज तर्रार पारी खेली।

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो भारत के खिलाफ दूसरी इंनिंग में 3 विकेट चटकाने वाले टॉड मर्फी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि 2 विकेट कोरी रोचिचियोली ने झटके। लें दोनों गेंदबाजों के अलावा किसी भी कंगारू गेंदबाज को विकेट नसीब नहीं हुआ।

केएल राहुल की यह पारी न केवल उनकी व्यक्तिगत लय को दिखाती है बल्कि यह संकेत भी देती है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह टीम के लिए कितनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। सुदर्शन की शतकीय पारी भी युवा खिलाड़ी के रूप में उनके आत्मविश्वास और क्षमता को उजागर करती है। बताते चलें कि पहला अनौपचारिक टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता था, यानी 2 मुकाबलों की ये छोटी अनौपचारिक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई।

इस मैच के प्रदर्शन से यह स्पष्ट हो गया कि इंडिया-ए के इन दोनों बल्लेबाजों का वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की प्लेइंग 11 में चयन लगभग तय माना जा रहा है। कप्तान और कोचिंग स्टाफ ने भी इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। राहुल और सुदर्शन की इस साझेदारी से यह उम्मीद जगती है कि आगामी टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी।

अंततः केएल राहुल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने यह साबित कर दिया कि भारत की बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत और संतुलित है। आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से बड़ी पारियों की उम्मीद करना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। यहां देखिए अन्य दिनों के खेल के हाइलाइट्स

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम स्क्वॉड

भारत ए की प्लेइंग इलेवन: नारायण जगदीशन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुर्नूर बरार, मानव सुथार

बेंच: अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियन, हर्ष दुबे, खलील अहमद, यश ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग इलेवन: सैम कॉनस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कॉनॉली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सुथरलैंड, कोरी रोचिचियोली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन

बेंच: लियाम स्कॉट, जेवियर बार्टलेट, फर्गस ओ नील

यह भी पढ़ें: INDA vs AUS A: सिराज, प्रसिद्ध, मानव…सब पर भारी पड़ा 10वें नंबर पर खेलने आया ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, टीम को पहुंचाया 400 पार