ICC Rankings Update: आईसीसी ने इस सप्ताह अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत के पुरुष क्रिकेटरों का दबदबा स्पष्ट रूप से देखने को मिला है। जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा अलग-अलग फॉर्मेट और कैटेगरी में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बने हुए हैं। इसके साथ ही भारत की पुरुष क्रिकेट टीम वनडे और टी20 दोनों में दुनिया की शीर्ष टीम बनी हुई है।
वहीं दूसरी ओर, महिला क्रिकेट में भारत की स्थिति उतनी प्रभावशाली नहीं रही। इस सप्ताह की रैंकिंग में कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी किसी फॉर्मेट में पहले स्थान पर नहीं है। स्मृति मंधाना, जो बीते सप्ताह तक वनडे बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर थीं, अब एक पायदान फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई हैं। हालांकि, दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे और टी20 दोनों में गेंदबाज और ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष 5 में अपना स्थान बनाए रखा है।
ICC महिला टीम रैंकिंग
- वनडे रैंकिंग:
- नंबर 1: ऑस्ट्रेलिया
- नंबर 3: भारत
- टी20 रैंकिंग:
- नंबर 1: ऑस्ट्रेलिया
- नंबर 3: भारत
ICC महिला बल्लेबाजी रैंकिंग
- वनडे बल्लेबाजी:
- नंबर 1: नैटली स्कीवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
- नंबर 2: स्मृति मंधाना (भारत)
- टी20 बल्लेबाजी:
- नंबर 1: बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
- नंबर 3: स्मृति मंधाना (भारत)
ICC महिला गेंदबाजी रैंकिंग
- वनडे गेंदबाजी:
- नंबर 1: सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
- नंबर 4: दीप्ति शर्मा (भारत)
- टी20 गेंदबाजी:
- नंबर 1: सादिया इक़बाल
- नंबर 3: दीप्ति शर्मा (भारत)
ICC महिला ऑलराउंडर रैंकिंग
- वनडे ऑलराउंडर:
- नंबर 1: एश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) — 470 पॉइंट्स
- नंबर 4: दीप्ति शर्मा (भारत) — 369 पॉइंट्स
- टी20 ऑलराउंडर:
- नंबर 1: हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) — 505 पॉइंट्स
- नंबर 3: दीप्ति शर्मा (भारत) — 387 पॉइंट्स
पुरुष क्रिकेट में भारत का दबदबा
- शुभमन गिल: वनडे में टॉप बल्लेबाज
- जसप्रीत बुमराह: टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज
- रवींद्र जडेजा: टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर
- हार्दिक पांड्या: टी20 ऑलराउंडर कैटेगरी में टॉप पर
- अभिषेक शर्मा: टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1
भारत की पुरुष टीम वर्तमान में वनडे और टी20 दोनों में रैंक 1 पर काबिज है, जबकि टेस्ट में टीम फिलहाल शीर्ष 4 में बनी हुई है। इसके साथ ही ये भी बता दें कि बल्लेबाजों में वैसे से टॉप 10 में भारत के 3 बल्लेबाज हैं, लेकिन टॉप 5 में एक भी भारतीय नहीं है. फैब फोर के जो रूट इस लिस्ट के टॉपर बने हुए हैं.