ENG vs IND Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं और अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर अगला टेस्ट सीरीज की दिशा तय कर सकता है — और भारत के लिए यह इतिहास पलटने का मौका भी।
लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड: जीत कम, उम्मीदें ज्यादा
टीम इंडिया ने अब तक लॉर्ड्स में 19 टेस्ट खेले हैं, लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं रहे। इन 19 मुकाबलों में से भारत ने केवल 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 12 मैचों में हार मिली है और 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। हालांकि भारत ने 2021 में लॉर्ड्स में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन उससे पहले का ग्राफ बहुत अच्छा नहीं रहा। अब सवाल है कि शुभमन गिल की कप्तानी में क्या भारत फिर से इस मैदान पर जीत का स्वाद चख पाएगा?
इंग्लैंड का दबदबा, लेकिन दबाव भी
लॉर्ड्स इंग्लैंड का घरेलू मैदान है और यहां उनका रिकार्ड भी मजबूत है। अब तक 145 टेस्ट खेल चुके इंग्लैंड ने इनमें से 59 में जीत दर्ज की है, जबकि 35 में हार मिली और 51 मुकाबले ड्रॉ रहे। हालांकि, पिछले मैच में टीम इंडिया ने साबित कर दिया है कि दबदबे से कुछ नहीं होता, जिस टीम का खेल बेहतर होता है वही विजय होती है। बताते चलें कि एजबेस्टन में भारत पिछले 58 वर्षों से एक भी मुकाबला नहीं जीता था, लेकिन 2025 में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 336 रन से हरकार अब उनपर मासिक दबाव जरूर बना दिया है। तीसरा टेस्ट अगर इंग्लैंड हारता है, तो सीरीज उनके हाथ से फिसलने की कगार पर होगी।
पिच रिपोर्ट: गेंदबाजों की होगी तूती
अब तक जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके अनुसार लॉर्ड्स की पिच इस बार बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं मानी जा रही है। रन बरसने की संभावना कम है और गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है। इससे यह भी तय माना जा रहा है कि दोनों टीमें अपने पेस अटैक को प्राथमिकता देंगी।
क्या भारत दोबारा रच पाएगा इतिहास?
भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी। इसके बाद से हर दौरे में भारत ने कुछ मैच जरूर जीते, लेकिन सीरीज पर कब्जा नहीं कर सका। इस बार गिल के नेतृत्व में भारत ने दूसरा टेस्ट शानदार तरीके से जीता है, जिससे उम्मीदें बढ़ गई हैं। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की संभावित वापसी के बाद तेज़ गेंदबाज़ी और शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी लय में है। लेकिन क्या लॉर्ड्स में टीम इंडिया दबदबा बना पाएगी? इसका जवाब 10 जुलाई से मिलने लगेगा।