ENG vs IND Edgebaston Test 2022 vs 2025: एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। भारत ने दूसरी पारी में 64 रन बना लिए हैं और उसके 9 विकेट अभी शेष हैं। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की कुल बढ़त अब 244 रन की हो चुकी है, जिससे मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत मानी जा रही है।
हालांकि, मौजूदा बढ़त भारतीय फैंस को 2022 के एजबेस्टन टेस्ट की याद दिला रही है, जब टीम इंडिया मजबूत स्थिति में होने के बावजूद मैच हार गई थी। गौरतलब है कि भारत ने इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में अगर यह युवा और आत्मविश्वास से भरी टीम एजबेस्टन में पहली जीत दर्ज करती है, तो यह न सिर्फ इतिहास रचेगी, बल्कि टेस्ट क्रिकेट जगत में एक स्टेटमेंट जाना तो तय है — इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ स्ट्रैटेजी भारत की आक्रामक ‘हल्ला बोल’ बल्लेबाजी के सामने टिक नहीं पाई।
इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर सिमटी, सिराज ने झटके छह विकेट
मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन के स्कोर 77 रन से आगे खेलते हुए हैरी ब्रूक ने 158 और जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटके, जबकि आकाश दीप को 4 सफलता मिली।
भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 28 रन बनाए, लेकिन वह जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभाल लिया।
2022 में भी दिखी थी ऐसी ही तस्वीर ! लेकिन अंत में हाथ लगी हार
2022 में भी एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत जोरदार रही थी। पहली पारी में भारत ने 416 रन बनाए थे, जो उस समय भारत का बर्मिंघम पर सबसे अधिक स्कोर था। और इंग्लैंड को 284 पर समेटकर 132 रनों की बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी बिखर गई और भारत की ये पारी 245 रन पर ढेर हो गई।
एजबेस्टन टेस्ट में भी टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत कुछ वैसी ही रही थी जैसी मौजूदा टेस्ट के तीसरे दिन देखने को मिली। तब भी भारत ने महज 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था और 43 रन तक दूसरा विकेट भी गिर गया था। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
हालांकि, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी की। पुजारा ने 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि पंत ने भी अर्धशतक लगाया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका और पूरी टीम 245 रन पर सिमट गई।
भारत ने इंग्लैंड के सामने कुल 377 रन की लीड रखी, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए केवल 3 विकेट खोकर 77 ओवरों में ही 378 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
उस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो ने दोनों पारियों में शतक (106 और नाबाद 114) लगाए थे और जो रूट ने भी दूसरी पारी में 142 रन बनाए थे। वहीं, ऋषभ पंत ने भारत की ओर से पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 57 रन की शानदार पारियां खेली थीं, लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे थे।
गेंदबाजी की बात करें तो 2022 एजबेस्टन टेस्ट में जेम्स एंडरसन (5, 1) और बेन स्टोक्स ने (1, 4) ने कुल मिलाकर 11 विकेट झटके थे। जेम्स एंडरसन, भले ही रिटायर हो गए हों लेकिन बेन स्टोक्स अब इंग्लैंड के कप्तान हैं और इस समय गेंदबाजी में जबरदस्त फॉर्म में हैं, मौजूदा सीरीज में इस इंग्लिश ऑल राउंडर ने अब तक 6 विकेट झटकने के साथ-साथ बल्ले से 53 रनों का योगदान भी दिया है। ऐसे में भारत की दूसरी पारी में स्टोक्स इंग्लैंड के लिए हुकुम के इक्के का काम कर सकते हैं।
क्या इस बार बदलेगी किस्मत?
मौजूदा मैच की स्थिति देखी जाए तो भारत इस बार भी मजबूत स्थिति में है, लेकिन 2022 की चूक को दोहराने से बचना जरूरी है। उस समय भी भारत की दूसरी पारी लगातार विकेट गिरने के कारण ढह गई थी। हालांकि मौजूदा टेस्ट में उम्मीद है कि भारत उन गलतियों से सीखकर एक बड़ा स्कोर बनाने की जंतो जहत करेगा, जैसा उन्होंने पहली इनिंग में किया था। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारतीय बल्लेबाज इस बार लंबी साझेदारियों से मैच को अपनी पकड़ में रख पाएंगे या फिर एजबेस्टन में एक बार फिर इतिहास खुद को दोहराएगा।