ENG vs IND 4th Test : एक शतक और चार फिफ्टी – इंग्लैंड ने भारत के गेंदबाज़ों को किया पस्त, टूटा दशक पुराना रिकॉर्ड

0
10

ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर में चल रहे भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने बल्लेबाजी के दम पर इतिहास रच दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 544 रन बना लिए और भारत पर 186 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। इस पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों ने जिस तरह भारतीय गेंदबाजों को बेहाल किया, उसने एक दशक पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

जो रूट बने रनों के महारथी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने इस टेस्ट में 150 रनों की बेमिसाल पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े और दो बड़ी साझेदारियां भी निभाईं—144 रन ओली पोप के साथ और 142 रन बेन स्टोक्स के साथ। रूट ने जैसे ही 120 रन पूरे किए, वह टेस्ट क्रिकेट में 13,409 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,378) को पछाड़ते हुए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। अब उनसे आगे सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर (15,921 रन) हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों की सामूहिक धमाकेदार पारी

रूट के अलावा इंग्लैंड के चार और बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं:

  • बेन डकेट – 94 रन
  • जैक क्रॉली – 84 रन
  • ओली पोप – 71 रन
  • बेन स्टोक्स – नाबाद 77 रन

इन पांचों पारियों के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक 544/7 का स्कोर खड़ा किया, जिससे यह विदेशी सरजमीं पर भारत के खिलाफ किसी टीम का पिछले 10 सालों में पहला 500+ स्कोर बन गया।

भारतीय गेंदबाजों की लय टूटी

तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज पूरी तरह संघर्ष करते नजर आए। न तो तेज गेंदबाजों को मदद मिली और न ही स्पिनर प्रभाव छोड़ पाए। स्टोक्स और रूट की साझेदारी ने भारतीय आक्रमण को निरुत्तर कर दिया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। विकेट की बात करें तो दूसरे दिन 2 विकेट गिरने के बाद, तीसरे दिन की समाप्ति तक केवल 5 विकेट ही गिरे। तेज गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन स्पिन गेंदबाजों ने किया। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और डेब्यूटांट अंशुल कम्बोज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। वहीं, बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले बोलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बतौर गेंदबाज कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

भारत के खिलाफ 500+ रन: 10 साल बाद टूटा रिकॉर्ड

इंग्लैंड की इस पारी ने भारत के खिलाफ एक पारी में 500+ रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले आखिरी बार जनवरी 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ 572/7 रन बनाकर पारी घोषित की थी। तब से अब तक विदेशी जमीन पर यह पहली बार है जब किसी टीम ने भारत के खिलाफ इतनी बड़ी पारी खेली है।