DC vs SRH IPL 2025 Highlights: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। विशाखापत्तनम में आज यानी रविवार (30 मार्च 2025) को खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने 164 रनों का लक्ष्य सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया। जहां SRH के लिए अनिकेत वर्मा ने एक और शानदार 74 रन की पारी खेली, वहीं DC के अनुभवी ओपनर फाफ डु प्लेसिस की तेज़तर्रार 50 रन की पारी ने मैच का रुख पलट दिया। वहीं, डीसी के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट हॉल लेकर हैदराबाद के मिडल और लोअर ऑर्डर को ध्वस्त करने का काम किया, साथ ही सनराइजर्स की रन गति को धीमा करने में अहम योगदान दिया। स्टार्क को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
DC की पारी: फाफ और अबिषेक पोरेल ने किया मैच खत्म
दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनिंग जोड़ी ने पहले 9 ओवर में 81 रन जोड़ दिए। फाफ डु प्लेसिस ने 27 गेंदों पर 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि अबिषेक पोरेल ने नाबाद 34 रन (18 गेंद) बनाकर जीत पक्की कर दी। इससे पहले सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने भी 38 रनों की पारी खेलकर टीम की नीव मजबूत की। दिल्ली ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
SRH की पारी: अनिकेत वर्मा ने फिर दिखाया दम
टॉप ऑर्डर के लगातार झटकों के बीच SRH के युवा बल्लेबाज़ अनिकेत वर्मा ने एक बार फिर टीम को संभाला। उन्होंने 41 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हालांकि SRH की पूरी टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने दिल्ली के लिए घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3.4 ओवर में 5 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को 3 सफलताएं मिलीं।
SRH बनाम DC – मैच का टर्निंग पॉइंट
- जहां SRH की पारी में अनिकेत वर्मा अकेले लड़ते दिखे, वहीं DC की टीम ने सामूहिक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया।
- SRH के लिए ज़ीशान अंसारी को 3 विकेट मिले, लेकिन बाकी गेंदबाज़ पूरी तरह बेअसर रहे।
- DC की यह जीत उन्हें पॉइंट्स टेबल में मज़बूत स्थिति में पहुंचा सकती है। फिलहाल के लिए वे दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
मैच का सारांश
SRH – 163/10 (18.4 ओवर)
DC – 166/3 (16 ओवर)
परिणाम: दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से मैच जीता
प्लेयर ऑफ द मैच (संभावित): मिचेल स्टार्क









