DC vs GT : IPL 2025 प्लेऑफ की टक्कर में दिल्ली और गुजरात आमने-सामने, गिल-राहुल पर रहेंगी निगाहें

0
3

IPL 2025 DC vs GT: आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में लीग का 60वां मुकाबला बेहद अहम बन गया है। 18 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगी। जहां गुजरात को एक जीत प्लेऑफ में पहुंचा सकती है, वहीं दिल्ली को अपने बचे तीनों मुकाबले शानदार प्रदर्शन के साथ जीतने होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस – जानें अब तक का हेड टु हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अब तक IPL में कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों के बीच यह प्रतिस्पर्धा बेहद संतुलित रही है, क्योंकि दोनों ने 3-3 मुकाबले जीत कर बराबरी की स्थिति बनाई है।

DC vs GT – हेड टु हेड रिकॉर्ड

आंकड़ादिल्ली कैपिटल्स (DC)गुजरात टाइटंस (GT)
कुल मुकाबले66
जीत33
हार33
कोई परिणाम नहीं00
उच्चतम स्कोर224220
न्यूनतम स्कोर89157

IPL 2025 में पिछली भिड़ंत

मौजूदा सीजन में दोनों के बीच भिड़ंत हो चुकी है, तब गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराया था। दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक समान रूप से मजबूत रहा है, लेकिन IPL 2025 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कौन बाजी मारेगा, क्या गुजरात दोबारा जीत कर प्लेऑफ के लिए क्वालफाई कर जाएगी या दिल्ली पिछली हार का बदला लेकर टॉप 4 में फिर एंट्री करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल

  • टीम के कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं।
  • उन्होंने अब तक 11 मैचों में 5 अर्धशतक के साथ 508 रन बनाए हैं।
  • इस मैच में गिल की बल्लेबाजी गुजरात की जीत की कुंजी हो सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स – केएल राहुल

  • मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल ने 10 मैचों में 381 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।
  • राहुल की स्थिरता दिल्ली के लिए मैच जीतने में अहम साबित हो सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (DC):

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), विपराज निगम, ट्रिस्टन स्टब्स, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस (GT):

साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।