Champions Trophy Schedule: चैंपियंस ट्राॅफी में कब-कब खेले जाएंगे भारत के मैच? यहां देखें पूरा शेड्यूल

0
5

Champions Trophy Schedule: चैंपियंस ट्राॅफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई की संयुक्त मेजबानी में होगा। आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज के बहुचर्चित मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम 23 फरवरी को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। कुल 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन भारत के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। मालूम हो कि भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में करेगा।

भारत-पाकिस्तान मुकाबला कब?

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे रोमांचक होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को इस मैच के लिए न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में रखे गए हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीमें और ग्रुप

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड
ग्रुप B: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका

सेमीफाइनल और फाइनल के नियम:

  • दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
  • पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।
  • 9 मार्च को फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।
  • हालांकि, अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। साथ ही यह भी बता दें कि आईसीसी ने सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखे हैं।

भारत का ग्रुप स्टेज कार्यक्रम

  1. 20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम)
  2. 23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम)
  3. 2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचग्रुप/स्टेजसमय (IST)वेन्यू
19 फरवरीपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडग्रुप Aदोप. 2:30 PMनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरीभारत बनाम बांग्लादेशग्रुप Aदोप. 2:30 PMदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरीअफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप Bदोप. 2:30 PMनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडग्रुप Bदोप. 2:30 PMगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरीभारत बनाम पाकिस्तानग्रुप Aदोप. 2:30 PMदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरीबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडग्रुप Aदोप. 2:30 PMरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप Bदोप. 2:30 PMरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरीअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडग्रुप Bदोप. 2:30 PMगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशग्रुप Aदोप. 2:30 PMरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तानग्रुप Bदोप. 2:30 PMगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्चइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप Bदोप. 2:30 PMनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्चभारत बनाम न्यूजीलैंडग्रुप Aदोप. 2:30 PMदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्चसेमीफाइनल 1सेमीफाइनलदोप. 2:30 PMदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्चसेमीफाइनल 2सेमीफाइनलदोप. 2:30 PMगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्चफाइनलफाइनलदोप. 2:30 PMगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर / दुबई

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास, जानें कौन कब जीता ट्रॉफी

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण 1998 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बना था।

  • 2002 में भारत और श्रीलंका ने ट्रॉफी शेयर की।
  • 2004 में वेस्टइंडीज, 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता।
  • 2013 में भारत ने आखिरी बार यह खिताब अपने नाम किया।
  • 2017 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।

क्या भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत पाएगा?

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ टीम संतुलित नजर आ रही है। हालांकि, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी खिताब की प्रबल दावेदार होंगी।

अब देखने वाली बात यह होगी कि भारत ग्रुप स्टेज में कैसा प्रदर्शन करता है और क्या वह सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बना पाता है। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो क्या वह दुबई में ट्रॉफी उठाने में सफल होगा? इसका जवाब हमें 9 मार्च 2025 को मिलेगा।