Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच बहिष्कार नहीं! BCCI ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?

0
0
IND vs PAK मैच बहिष्कार नहीं!
IND vs PAK मैच बहिष्कार नहीं!

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को मुकाबला होना है। इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया इस मैच का बहिष्कार कर सकती है, लेकिन भारत सरकार के निर्णय के बाद यह साफ हो गया कि यह मैच निर्धारित समय पर खेला जाएगा। इस फैसले के बाद चर्चा गर्म है और कई लोग इसके विरोध में भी हैं।

BCCI सचिव का बयान

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, “क्रिकेट या किसी भी खेल में भारतीय टीम की भागीदारी के लिए केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश और नीतियां बनाई हैं। नीति बनाते समय सरकार ने खेल महासंघों के हित और खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखा है। इसके अनुसार, हम किसी भी मल्टीटीम टूर्नामेंट में भागीदारी का निर्णय ले सकते हैं।”

बहिष्कार करने पर हो सकता है सख्त एक्शन

सैकिया ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान का पूर्ण बहिष्कार करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “मल्टीटीम टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेलने से इंकार करने पर एशियाई क्रिकेट परिषद या आईसीसी सख्त कार्रवाई कर सकती है। इसके अलावा, यह युवा खिलाड़ियों के करियर के लिए भी ठीक नहीं रहेगा।”

उन्होंने आगे बताया, “केंद्र सरकार ने महासंघों और खिलाड़ियों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। अगर कोई टीम मल्टीटीम टूर्नामेंट में भाग नहीं लेती, तो उस महासंघ पर बैन भी लग सकता है, जिससे युवा खिलाड़ियों का भविष्य प्रभावित होगा।”

द्विपक्षीय सीरीज पर स्थिति

हालांकि टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती, भारत सरकार ने हाल ही में स्पष्ट किया कि यह नीति जारी रहेगी। लेकिन मल्टीटीम टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलेगा।

तीन बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान भिड़ंत

एक ही ग्रुप में होने के कारण पहला मुकाबला 14 सितंबर को तय है। यदि दोनों टीमें सुपर-4 में जगह बनाती हैं, तो 21 सितंबर को एक और मुकाबला हो सकता है। इसके अलावा, यदि दोनों फाइनल तक पहुंचती हैं, तो एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 3 मैच हो सकते हैं।