AUS vs SA 3rd T20I: ‘बेबी डिविलियर्स’ ने कंगारुओं के छुड़ाए छक्के ! दूसरे मैच में शतक के बाद तीसरे में ब्रेविस का धमाकेदार अर्धशतक

0
7

AUS vs SA 3rd T20I: केर्न्स के कैज़ली स्टेडियम में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने एक बार फिर अपने तूफानी अंदाज से सबको प्रभावित किया। दूसरे मैच में शतक लगाने वाले ब्रेविस ने निर्णायक मुकाबले में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया।

ब्रेविस का आतिशी अर्धशतक

सिर्फ 22 साल के ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। उन्होंने मात्र 26 गेंदों पर 53 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 6 छक्के निकले। ब्रेविस का स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा (203.85) रहा।

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट का उभरता सितारा डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। पहले मैच में भले ही वह सिर्फ 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने तूफानी अंदाज में नाबाद 125 रन जड़े और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भी उनका बल्ला थमा नहीं और उन्होंने 53 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। इस तरह ब्रेविस ने पूरी सीरीज में कुल 180 रन बनाकर साबित कर दिया कि वह भविष्य में साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ साउथ अफ्रीकी फैंस के लिए उम्मीद जगाने वाला रहा, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए सिरदर्द भी बना। खास बात यह रही कि दूसरे और तीसरे मुकाबले में उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी कर कंगारुओं के छक्के छुड़ा दिए।

साउथ अफ्रीका की पारी

खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका की पारी समाप्त हो चुकी थी, पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। ब्रेविस के अलावा,

  • रासी वैन डर डुसेन ने 26 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर पारी को स्थिरता दी।
  • ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 रन का योगदान दिया।
  • लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने भी तेज 24 रन बनाए।

हालांकि कप्तान एडेन मार्कराम सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और बाकी बल्लेबाज भी बड़ा योगदान नहीं दे सके। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में नेथन एलिस सबसे सफल रहे जिन्होंने 3 विकेट हासिल किए, जबकि जॉश हेजलवुड और एडम जैम्पा ने दो-दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती

अब ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने के लिए 173 रन बनाने होंगे। कंगारू टीम ने पहला मुकाबला अपने नाम किया था, जबकि दूसरा साउथ अफ्रीका ने ब्रेविस के शतक की बदौलत जीता था। ऐसे में, यह मुकाबला सीरीज का फाइनल बन गया है और दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी।

बताते चलें कि ब्रेविस को उनके आक्रामक अंदाज और शॉट्स की वजह से ‘बेबी एबी डिविलियर्स’ भी कहा जाता है। उनकी इस पारी ने एक बार फिर फैंस को एबी की याद दिला दी। अब देखना होगा कि उनकी ये पारी साउथ अफ्रीका को जीत दिला पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें:

भारत के बाद पकिस्तान नहीं, एशिया कप में इस टीम का दबदबा; सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी यहीं से

IND vs U.A.E Clash: 9 साल बाद होगी भिड़ंत, भारत-यूएई एशिया कप में पिछली बार जब टकराये थे तो…