Asia Cup 2025: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर ? श्रेयस अय्यर की होगी एंट्री ! IPL 2025 में बनाए खूब रन

0
7

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को इस टूर्नामेंट की टीम से बाहर रखा जा सकता है। वहीं, चयनकर्ता श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के पक्ष में नजर आ रहे हैं।

पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक 19 अगस्त को होनी है, जिसकी अगुवाई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर करेंगे। इस बैठक में एशिया कप के लिए भारत की अंतिम टीम चुनी जाएगी।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्यों होंगे बाहर?

शुभमन गिल हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटे हैं, उन्होंने सीरीज में सबसे अधिक रन भी बनाए हैं, लेकिन संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद ओपनिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। दोनों ने हालिया टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, ऐसे में उन्हें बाहर करना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल फैसला होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम मैनेजमेंट गिल और जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रखना चाहता है, इसलिए इन्हें एशिया कप से आराम दिया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर की वापसी तय?

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में शामिल किया जाएगा। विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद चयनकर्ता एक अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को टीम में चाहते हैं।

अय्यर का हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है। आईपीएल 2025 में उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे (जिसमें उनकी 97* रनों की पारी भी शामिल है)। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंची और उपविजेता बनी थी। सीजन में ऑरेंज कैप रेस में अय्यर छठवें स्थान पर थे। साथ ही, वनडे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चयनकर्ता दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को टीम में जगह दे सकते हैं। टेस्ट सीरीज में इंजरी के बाद ऋषभ पंत का एशिया कप खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है, इसलिए जितेश को स्क्वाड में शामिल करने पर विचार हो रहा है।

किसकी जगह संकट में ?

अगर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जाता है तो चयनकर्ताओं को रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर करना पड़ सकता है। हालांकि इस स्थिति में तिलक वर्मा का नाम भी विकल्प के रूप में उभर सकता था। लेकिन 2024-25 में तिलक का प्रदर्शन इतना शानदार रहा है कि उन्हें बाहर रखना आसान फैसला नहीं होगा। उन्होंने टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लगातार रन बनाए हैं—चाहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक हों, या इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी, या फिर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें भारत के सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है।

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

  • एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा।
  • भारत का पहला मुकाबला 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा।
  • 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की हाईवोल्टेज भिड़ंत होगी।
  • 17 सितंबर को भारत का मैच UAE से होगा।
  • टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।