उपराष्ट्रपति पद की दौड़ अब औपचारिक रूप से तेज हो गई है। इंडिया ब्लॉक ने बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं NDA प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन आज (20 अगस्त) नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि नामांकन पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्रस्तावक होंगे।
नामांकन की प्रक्रिया
सीपी राधाकृष्णन की ओर से कुल चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। हर सेट पर 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक सांसद हस्ताक्षर करेंगे। पहले सेट में प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले प्रस्तावक के तौर पर साइन करेंगे। बाकी सेटों में केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए सांसदों के हस्ताक्षर होंगे।
विपक्ष का उम्मीदवार कौन?
दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस ने बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर हुई बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। बी. सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से आते हैं और न्यायपालिका में लंबा अनुभव रखते हैं। वह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जज और गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। 2011 में वे सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे। हाल ही में, तेलंगाना सरकार द्वारा कराए गए जातिगत सर्वेक्षण के आंकड़ों की समीक्षा कमेटी के अध्यक्ष भी वही थे।
सुदर्शन रेड्डी का नामांकन
बी. सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों के नाम तय होने के बाद सांसदों के बीच समर्थन जुटाने की कवायद भी शुरू हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह NDA की ओर से विपक्षी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। वहीं, सीपी राधाकृष्णन ने भी एनडीए के विभिन्न नेताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा है।
चुनाव आयोग का कार्यक्रम
- अधिसूचना जारी: 07 अगस्त 2025 (गुरुवार)
- नामांकन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025 (गुरुवार)
- नामांकन पत्रों की जांच: 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
- नाम वापस लेने की आखिरी तिथि: 25 अगस्त 2025 (सोमवार)
- मतदान (यदि आवश्यक हुआ): 09 सितंबर 2025 (मंगलवार), सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
- मतगणना (यदि आवश्यक हुई): 09 सितंबर 2025 (मंगलवार)