उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी पर महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। शादियाबाद थाने में यह मुकदमा जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवप्रकाश सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है।
अफजाल अंसारी ने शादियाबाद में दिए बयान में महाकुंभ के बारे में कहा था कि संगम तट पर स्नान करने से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं, जिसका अर्थ है कि व्यक्ति के लिए बैकुंठ जाने का रास्ता खुल जाता है। इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब इतनी बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है कि लगता है नर्क में कोई नहीं बचेगा और वह हाउसफुल हो जाएगा।”
सांसद ने ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों की स्थिति पर भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि लोग शीशे तोड़ रहे हैं और महिलाएं अंदर डर से कांप रही हैं। उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि बच्चे अपनी मां की गोद में छुपकर बिलख रहे थे और लोग हंगामा कर रहे थे।
अफजाल अंसारी ने यह भी कहा कि ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों की उम्र 15 से 20 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि इस भीड़ में भगदड़ मच गई थी और कई लोगों की मौत हो गई, लेकिन मौतों की सही संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि लौटने वाले लोग मंजर का बखान कर रहे थे, जो दिल दहला देने वाला था।