पटना में आज आरजेडी की बड़ी बैठक, चुनावी रणनीति पर लालू-तेजस्वी करेंगे मंथन

0
7
पटना में आज आरजेडी की बड़ी बैठक
पटना में आज आरजेडी की बड़ी बैठक

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज यानी 4 जुलाई 2025 को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक पटना के एक होटल में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।

चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति

बैठक की अध्यक्षता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव करेंगे। इस दौरान तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, सभी प्रदेश अध्यक्षों और कार्यकारिणी के सदस्यों की मौजूदगी रहेगी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। किन मुद्दों को चुनाव में उठाया जाएगा और प्रचार की दिशा क्या होगी, इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

NDA को घेरने की तैयारी, बूथ स्तर पर फोकस

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एनडीए सरकार को घेरने की योजना पर चर्चा होगी। बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करने और सहयोगी दलों के साथ समन्वय कैसे बने, इस पर भी विचार किया जाएगा। लालू यादव कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे और तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा दोहराया जा सकता है।

कल होगी राष्ट्रीय परिषद की बैठक, होगी लालू की ताजपोशी

इसके साथ ही 5 जुलाई को पटना के बापू सभागार में आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें लालू यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर औपचारिक रूप से नियुक्त किया जाएगा। इससे पहले की प्रक्रिया आज की कार्यकारिणी बैठक में पूरी कर ली जाएगी।

कल की बैठक में खुला अधिवेशन, कार्यसूची और प्रस्तावों पर भी मंथन किया जाएगा। बता दें कि आरजेडी महागठबंधन का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस, वीआईपी, भाकपा माले, सीपीआई और सीपीएम शामिल हैं। साथ ही पशुपति पारस की आरएलजेपी के भी जल्द ही महागठबंधन में शामिल होने की संभावना है।