बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने से एक दिन पहले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह (RJD MLC Sunil Singh) के कथित भड़काऊ बयान ने प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। आज यानी गुरुवार (13 नवंबर) को दिए अपने बयान में सुनील सिंह ने चुनाव अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी जीते हुए उम्मीदवार को हराने की कोशिश की गई, तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ऐसी स्थिति में या तो उनका उम्मीदवार बाहर आएगा, या फिर अधिकारी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसके बाद हालात बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका की सड़कों जैसे हो सकते हैं, जहां जनता खुलकर विरोध में सड़क पर उतर आती है।”
सुनील सिंह ने अधिकारियों से मतगणना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करने की अपील की। उन्होंने कहा, “ईमानदार अफसर दूध का दूध और पानी का पानी करके काम करें और मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी रखें।”
भड़काऊ बयान पर केस दर्ज
आरजेडी नेता के इस बयान को लेकर राज्य के डीजीपी ने इसे भड़काऊ और अनुचित बताया। इसके बाद निर्देश पर पटना साइबर थाने में सुनील सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
डीजीपी ने कहा, “चुनाव प्रक्रिया के दौरान इस तरह के बयान बिल्कुल अस्वीकार्य हैं और किसी को भी ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।”
2020 के चुनावों का आरोप दोहराया
सुनील सिंह ने दावा किया कि 2020 में कई आरजेडी उम्मीदवारों को जबरन हराया गया था, और इस बार ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता की इच्छा के विरुद्ध कोई कदम उठाया गया तो व्यापक जन आक्रोश देखने को मिल सकता है।
उन्होंने चुनाव अधिकारियों से कहा, “ऐसा कोई काम न करें जो जनभावना के खिलाफ हो या जिसे जनता स्वीकार न कर सके।”
तेजस्वी यादव की सरकार बनने का दावा
सुनील सिंह ने विपक्षी गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा, “महागठबंधन को 140 से 160 सीटें मिलने की उम्मीद है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में नई सरकार बनने जा रही है।”









