प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए विपक्ष पर भी तीखे प्रहार किए।
‘यूपी की मिसाइलें तबाह कर देंगी पाकिस्तान को’ – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि पाकिस्तान ने दोबारा कोई दुस्साहस किया, तो उत्तर प्रदेश में बनी मिसाइलें पाकिस्तान को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर देंगी। उन्होंने कहा कि जो भारत पर वार करेगा, वो चाहे पाताल में भी क्यों न छिपा हो, नहीं बचेगा।
‘सेना का अपमान कर रही कांग्रेस’ – पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन की सफलता से विपक्षी दल परेशान हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी लगातार सेना के बलिदान का अपमान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां एक ओर आतंकियों के सरगना दुखी हैं, वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे दल भी उनके प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “क्या सिंदूर तमाशा हो सकता है?”
‘अब यूपी में निवेशक डरते नहीं हैं’ – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने यूपी की कानून व्यवस्था और विकास पर बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राज में अपराध चरम पर था और निवेशक यहां आने से हिचकते थे। लेकिन अब माहौल पूरी तरह बदल चुका है और उत्तर प्रदेश निवेश के लिए देश के सबसे बेहतर स्थानों में से एक बन चुका है।
‘भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा’ – पीएम मोदी
अपने भाषण में वैश्विक आर्थिक परिदृश्य का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया अस्थिरता के दौर से गुजर रही है। हर देश अपने हितों की रक्षा कर रहा है। ऐसे में भारत को भी अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग और सक्रिय रहना जरूरी है।