भावनगर में पीएम मोदी का रोड शो, बोले – “सबसे बड़ा दुश्मन विदेशी निर्भरता, आत्मनिर्भर भारत है 100 दुखों की दवा”

0
0
भावनगर में पीएम मोदी का रोड शो
भावनगर में पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांधी मैदान तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा। पीएम मोदी ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और फूलों की बारिश में रोड शो में शामिल हुए।

रोड शो की खास बातें

हवाई अड्डे से शुरू होकर गांधी मैदान तक पहुंचे रोड शो के मार्ग पर लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए धन्यवाद देने वाले पोस्टर लगाए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनता के साथ संवाद किया और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

जनसभा में पीएम मोदी का संदेश

भावनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत ‘विश्वबंधु’ की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है, बल्कि हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता। उन्होंने कहा, “हमें इस निर्भरता के दुश्मन को हराकर आत्मनिर्भर बनना होगा। जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता होगी, देश की विफलता उतनी ही ज्यादा होगी।”

आत्मनिर्भर भारत की अहमियत

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए सबसे बड़ी आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अगर हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो हमारे स्वाभिमान और 1.4 अरब देशवासियों का भविष्य खतरे में पड़ेगा। पीएम ने गुजराती कहावत का हवाला देते हुए कहा कि “सौ समस्याओं का एक ही इलाज है – भारत को आत्मनिर्भर बनाना।”

मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का वर्चुअल उद्घाटन

साथ ही, पीएम मोदी ने मुंबई के इंदिरा डाक पर बने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का वर्चुअली उद्घाटन किया। यह टर्मिनल समुद्री यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए तैयार किया गया है।