यूपी विधानसभा सत्र से पहले सपा का हंगामा, ‘मधुशाला–PDA पाठशाला’ के नारे गूंजे

0
6
यूपी विधानसभा सत्र
यूपी विधानसभा सत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में बैनर-पोस्टर के साथ प्रदर्शन कर माहौल गरमा दिया। इस दौरान सपा विधायकों ने नारे लगाए– “आप चलाइये मधुशाला, हम चलाएंगे PDA पाठशाला”।

चार दिन का सत्र, विपक्ष ने मांगा विस्तार

चार दिनों के इस सत्र को लेकर पहले से ही टकराव के आसार हैं। विपक्ष का कहना है कि अवधि बेहद कम है और इसे बढ़ाया जाना चाहिए, जबकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि सत्र 14 अगस्त को ही समाप्त होगा। विपक्ष इस दौरान स्कूलों के विलय, बिजली निजीकरण, वोटर लिस्ट संशोधन, राज्य में बाढ़ की स्थिति, कानून-व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है।

अखिलेश यादव ने 24 घंटे की चर्चा को बताया ‘पागलपन’

सत्र से एक दिन पहले बीजेपी और सपा विधायकों की अलग-अलग बैठकें हुईं, जिनमें रणनीति तय की गई। इस सत्र की खासियत यह है कि यूपी सरकार के विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर लगातार 24 घंटे चर्चा की जाएगी। विपक्ष इसे समय की बर्बादी मान रहा है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे ‘पागलपन’ कहकर खारिज कर दिया।