दिल्ली: CM रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में युवक ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, पुलिस ने हिरासत में लिया

0
6
दिल्ली: CM रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में युवक ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली: CM रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में युवक ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के एक कार्यक्रम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवक ने अचानक उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह घटना गांधीनगर में आयोजित होलसेल गारमेंट्स डीलर्स के कार्यक्रम के दौरान हुई। पीले रंग का कुर्ता पहने युवक लगातार नारेबाजी करता रहा, जिस पर मौके पर मौजूद व्यापारियों से उसकी बहस भी हो गई। स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने युवक को पकड़कर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला और हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली भी मौजूद थे। गौरतलब है कि बीते दिनों जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आईं। सुरक्षा को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ ने गांधीनगर बाजार और आसपास के इलाकों में कड़े इंतजाम किए थे।

बता दें कि इससे पहले सीएम गुप्ता पर सिविल लाइंस स्थित आवास पर जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था। आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया ने उन पर हमला किया था। इसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया तथा सीआरपीएफ जवानों को चौबीसों घंटे तैनात कर दिया गया।

इसी मामले में आरोपी राजेश भाई को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उसके खिलाफ नई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), धारा 132 (लोक सेवक के काम में बाधा) और धारा 221 (सार्वजनिक कर्तव्यों में बाधा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।