“अमित शाह ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’ की तरह बर्ताव कर रहे हैं, मोदी सावधान रहें”, ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला

0
0
कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करतीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।
कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करतीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

ममता ने पीएम मोदी को दी चेतावनी, कहा – ‘एक दिन वही आपके मीर जाफर बन सकते हैं’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह देश के “कार्यवाहक प्रधानमंत्री” की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे से लौटने के बाद मीडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अमित शाह पर अत्यधिक भरोसा नहीं करना चाहिए। ममता ने कहा, “एक दिन वही उनके मीर जाफर बन सकते हैं।”

चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) की जो प्रक्रिया चल रही है, वह अमित शाह के इशारे पर हो रही है। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग जो कुछ भी कर रहा है, वह गृह मंत्री के निर्देश पर कर रहा है, जो खुद को प्रधानमंत्री की तरह पेश कर रहे हैं। दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री भी इन सब बातों से पूरी तरह वाकिफ हैं।”

ममता बनर्जी के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में नई हलचल मच गई है। तृणमूल कांग्रेस जहां इस बयान को लोकतांत्रिक चेतावनी बता रही है, वहीं बीजेपी ने इसे राजनीति से प्रेरित और निराधार कहा है।

‘मीर जाफर’ तुलना से गरमाई सियासत

ममता बनर्जी का यह बयान ऐतिहासिक संदर्भ से जुड़ा है। उन्होंने 18वीं सदी के बंगाल के सेनापति मीर जाफर का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे उन्होंने नवाब सिराज-उद-दौला के साथ विश्वासघात किया था, वैसे ही अमित शाह भी प्रधानमंत्री के साथ कर सकते हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ममता का यह बयान न केवल केंद्र सरकार पर हमला है बल्कि आने वाले चुनावों के लिए राजनीतिक रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है।