विपक्ष की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीधी चुनौती दे डाली है। शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि राहुल गांधी के पास वाकई कोई ‘एटम बम’ जैसा सबूत है, तो उसे तत्काल सार्वजनिक कर देना चाहिए।
दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि बिहार में चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोटों की चोरी हुई है। उन्होंने कहा था कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जो ‘परमाणु बम’ की तरह हैं और अगर वे सामने आए, तो चुनाव आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।
राजनाथ सिंह का पलटवार
रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा – “अगर उनके पास सबूतों का एटम बम है, तो तुरंत फोड़ देना चाहिए। लेकिन इस दौरान यह सुनिश्चित कर लें कि खुद खतरे से दूर रहें।” उन्होंने राहुल के पुराने बयानों को याद दिलाते हुए कहा कि पहले भी वे संसद में भूकंप लाने की बात कह चुके हैं, लेकिन वह सिर्फ एक खोखली चेतावनी निकली थी।
‘एक रास्ता तरक्की का, दूसरा अराजकता का’
राजनाथ सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों की तुलना एक चौराहे से की, जहां एक ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है, जो राज्य को आगे ले जाना चाहता है, और दूसरी ओर INDIA गठबंधन है, जो बिहार को फिर से जातिगत संघर्ष और अराजकता के दौर में ले जाएगा।
चुनाव आयोग और लोकतंत्र पर टिप्पणी
उन्होंने चुनाव आयोग की साख की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था अपनी निष्पक्षता और ईमानदारी के लिए जानी जाती है। विपक्षी नेताओं को चाहिए कि वे संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ इस तरह की अशोभनीय भाषा का प्रयोग न करें। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को 1975 के आपातकाल की याद दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या की असली कोशिश तो कांग्रेस ने ही की थी।
नीतीश कुमार की प्रशंसा
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की और कहा कि बीते 20 वर्षों में बिहार ने जो बदलाव देखा है, उसमें नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि कभी जिसे ‘भारत का पिछलग्गू’ कहा गया था, आज वही बिहार ‘द इकोनॉमिस्ट’ जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका की सुर्खियों में है।