दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के आखिरी दिन माहौल गरमा गया। जहां एक ओर एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता विभिन्न कॉलेजों में प्रचार कर रहे थे, वहीं किरोड़ी मल कॉलेज (KMC) के बाहर दोनों संगठनों के बीच झड़प हो गई। दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय यहां पहुंचकर प्रचार करने वाले थे, लेकिन उनके आने से ठीक पहले विवाद भड़क उठा।
अजय राय का वीडियो संदेश
घटना के तुरंत बाद अजय राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें कॉलेज परिसर में घुसने से रोका गया और उनके समर्थकों के साथ हाथापाई की गई। मामले ने तूल पकड़ते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई।
एबीवीपी पर आरोप, सरकार पर निशाना
अजय राय ने एबीवीपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके सहयोगियों से धक्का-मुक्की की गई और जानबूझकर कार्यक्रम रोकने की कोशिश की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों को उनकी असल समस्याओं और अधिकारों पर चर्चा करने से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। राय ने आगे कहा कि आज का युवा वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है, लेकिन उनकी आवाज़ को दबाने के प्रयास हो रहे हैं।
पूर्वांचल छात्रों का समर्थन
एनएसयूआई का दावा है कि कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में पूर्वांचल छात्र अजय राय के समर्थन में पहुंचे थे। एनएसयूआई के अनुसार, इसी वजह से एबीवीपी बौखला गई और उनके कार्यकर्ताओं ने अचानक हमला कर माहौल खराब करने की कोशिश की।
नॉर्थ कैंपस में अपील
विवाद के बाद अजय राय नॉर्थ कैंपस पहुंचे और मीडिया से बात की। उन्होंने एनएसयूआई उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस छात्रों का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें हिंसा में धकेलते हैं।