बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार, 7 अगस्त को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए और चुनाव प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) नहीं थीं, तब पूरे देश में एक ही दिन मतदान होता था। लेकिन अब ऐसा क्यों है कि चुनाव कई चरणों में और अलग-अलग तारीखों में कराए जाते हैं?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सवाल किया कि आखिर बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी क्यों है जिस पर सत्ता विरोधी लहर का कोई असर नहीं पड़ता? उन्होंने कहा, “पहले देशभर में एक ही दिन में चुनाव हो जाते थे, अब कई चरणों में मतदान होता है। आखिर इसके पीछे क्या कारण हैं?”
चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी उठाए सवाल
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कई बार एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल के आंकड़े कुछ और दर्शाते हैं, लेकिन अंतिम परिणाम उससे बिल्कुल भिन्न निकलते हैं। हरियाणा और मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे खुद के आंतरिक सर्वे भी कुछ और संकेत देते हैं, जबकि नतीजे उनके बिल्कुल उलट आते हैं।
महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर कैसे जुड़ गए?
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीते पांच महीनों में वहां एक करोड़ नए मतदाता जुड़े हैं, जो बीते पांच वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार हुई, लेकिन लोकसभा में जीत मिली, जिससे उन्हें संदेह हुआ। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची की मांग की थी, लेकिन आयोग ने यह जानकारी साझा नहीं की।