सीएम रेखा गुप्ता ने मेट्रो से किया सफर, अटल कैंटीन के उद्घाटन के लिए दिल्ली गेट पहुंचीं

0
0
सीएम रेखा गुप्ता ने मेट्रो से किया सफर, अटल कैंटीन के उद्घाटन के लिए दिल्ली गेट पहुंचीं
सीएम रेखा गुप्ता ने मेट्रो से किया सफर, अटल कैंटीन के उद्घाटन के लिए दिल्ली गेट पहुंचीं

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार, 25 दिसंबर, को सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो से यात्रा की। वह लाजपत नगर स्टेशन से मेट्रो में सवार हुईं और दिल्ली गेट स्टेशन तक पहुंचीं, जहां उन्होंने अटल कैंटीन का उद्घाटन किया। लाजपत नगर और दिल्ली गेट, दोनों ही दिल्ली मेट्रो की वायलट लाइन पर स्थित हैं। इन दोनों स्टेशनों के बीच करीब 26 मिनट का सफर तय होता है, जिसमें कुल आठ स्टेशन आते हैं और किराया 32 रुपये है।

लगातार बढ़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के बीच सरकार लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। मेट्रो एक ऐसा साधन है जिससे किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता। मुख्यमंत्री ने स्वयं मेट्रो से यात्रा कर आम नागरिकों को निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन के उपयोग का संदेश दिया।

इससे पहले दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने जानकारी दी थी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राजधानी में 100 अटल कैंटीन शुरू की जा रही हैं। इन कैंटीनों में 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना बीजेपी के दिल्ली चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे का हिस्सा रही है। सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुरुवार से सभी कैंटीनों की शुरुआत की जा रही है, हालांकि कुछ स्थानों पर GRAP प्रतिबंधों के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई थी।

दिल्ली सरकार ने बजट 2025–26 में इन कैंटीनों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। कैंटीनों की जगह, मेन्यू, वितरण प्रणाली और प्रबंधन को अंतिम रूप देने के लिए एक इंटर-डिपार्टमेंटल कमेटी का गठन किया गया था। भोजन में दाल-चावल, रोटी और सब्जी शामिल होगी। प्रत्येक कैंटीन में सुबह और शाम 500-500 लोगों को खाना परोसा जाएगा। सरकार द्वारा इन कैंटीनों को सब्सिडी दी जाएगी।

खाना वितरण केंद्रों की निगरानी के लिए दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इसके अलावा हर किचन में आधुनिक उपकरण, LPG आधारित कुकिंग सिस्टम, इंडस्ट्रियल RO वाटर, और कोल्ड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले समय में ऐसी और कैंटीनें भी खोली जाएंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 25 दिसंबर को जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी एक युगपुरुष थे और उनकी जन्म शताब्दी पर अटल कैंटीन शुरू करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 100 में से 45 कैंटीन शुरू की जा रही हैं, जबकि शेष 55 कैंटीन जल्द शुरू होंगी। GRAP प्रतिबंधों के चलते कुछ जगहों पर कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका।

सीएम ने कहा कि सरकार को एक थाली की लागत करीब 30 रुपये पड़ती है, जिसमें से 25 रुपये सरकार वहन करती है, ताकि गरीबों को सम्मान के साथ भोजन उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि अटल कैंटीन में पहली 5 रुपये की पर्ची पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कटवाई, जबकि दूसरी पर्ची उन्होंने स्वयं ली।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली मेट्रो के विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2002 में शाहदरा से तीस हजारी के बीच पहली मेट्रो सेवा शुरू हुई थी, जिसे अटल बिहारी वाजपेयी ने हरी झंडी दिखाई थी। आज दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 394 किलोमीटर तक फैल चुका है और रोजाना करीब 30 लाख यात्री मेट्रो का उपयोग करते हैं।

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि राजधानी में 11 से 13 नए जिलों के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी जिलों में डीएम और एसडीएम की नियुक्ति हो चुकी है और हर जिले में मिनी सचिवालय बनाया जाएगा, जिससे नागरिकों को सभी सरकारी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी।