Jayant Chaudhary : केंद्र सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी ने आज संसद परिसर में सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना को संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया। दरअसल, संसद परिसर में आज यानी गुरुवार (19 दिसंबर) की सुबह हुई धक्का-मुक्की के दौरान दो भाजपा सांसद घायल हो गए। इसे लेकर बीजेपी अब कांग्रेस को घेरने में जुटी है, जबकि कांग्रेस ने इस पूरी घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। इस मुद्दे पर एनडीए गठबंधन के नेता जयंत चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की है।
क्या हुआ संसद परिसर में?
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज (19 दिसंबर) संसद परिसर में एक अहम मुद्दे पर चर्चा से पहले विपक्षी और सत्तारूढ़ दल के सांसदों के बीच तीखी बहस हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की और शारीरिक झड़प की स्थिति पैदा हो गई। यह घटना संसद के बाहर मीडिया के कैमरों में कैद हो गई, जिससे पूरे देश में इस पर चर्चा शुरू हो गई है।
जयंत चौधरी ने क्या कहा?
जयंत चौधरी ने संसद परिसर में हुई इस घटना के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “धिक्कार है! धक्का सांसद नहीं, संसद को लगा है!”
बता दें कि इस धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए हैं। जिसे लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ कई धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
राहुल गांधी के खिलाफ इन धाराओं में शिकायत दर्ज
बीजेपी के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने संसद परिसर में, मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है।” बता दें कि धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है।
बीजेपी पर भड़कीं प्रियंका गांधी
संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर लेकर और ‘जय भीम’ का नारा लगाते हुए शांतिपूर्वक संसद में प्रवेश कर रहे थे। आप देख सकते हैं कि उन्हें अंदर जाने से किसने रोका। हम इतने दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं और हमेशा दूसरों को रास्ता देते हैं। आज जब बीजेपी सांसदों ने प्रदर्शन किया, तो वहां धक्का-मुक्की और यह ‘गुंडा-गर्दी’ हुई। अब अमित शाह जी को बचाने के लिए उन्होंने यह साजिश शुरू की है कि भैया (राहुल गांधी) ने किसी को धक्का दिया। मेरी आंखों के सामने खड़गे जी को धक्का दिया गया, जिससे वह जमीन पर गिर गए। उसके बाद एक सीपीएम सांसद को धक्का दिया गया और वह खड़गे जी पर गिर गए।
प्रियंका का बीजेपी को चैलेंज
प्रियंका ने आगे कहा, “यह सब एक साजिश है। आज बीजेपी की असली भावना सामने आई। मैं बीजेपी सांसदों को चुनौती देती हूं कि वे ‘जय भीम’ का नारा लगाएं।”