भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। कंगना ने राहुल गांधी को ‘कलंक’ करार देते हुए आरोप लगाया कि वह लगातार देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
कंगना का बयान
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा,”वह एक कलंक हैं। हर जगह जाकर भारत की आलोचना करते हैं, लोगों को झगड़ालू और नासमझ बताने की कोशिश करते हैं। इसीलिए मैं उन्हें कलंक कहती हूं। वह हमेशा देश को शर्मसार करते हैं और देश को भी उन पर शर्म आती है।”
आत्मनिर्भर भारत पर जोर
कंगना रनौत ने इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत की भी बात की। उन्होंने कहा,”आज पूरी दुनिया में हमारे स्वदेशी कपड़ों की मांग बढ़ रही है। जैसा कि प्रधानमंत्री कहते हैं, हमें कई चीज़ों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है, इसलिए अब आत्मनिर्भर होने का समय है।”
कंगना ने खादी के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा,”मैंने खादी की साड़ी और खादी का ब्लाउज़ पहना है। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से अपील की थी कि 2 अक्टूबर को खादी खरीदने आएं। उनके इस संदेश का सम्मान करते हुए हम आज यहां खादी पहनकर उपस्थित हैं।”