छांगुर बाबा मामले पर बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, “बाबाओं से नहीं, बाला जी से जुड़ो”

0
2
छांगुर बाबा मामले पर बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, "बाबाओं से नहीं, बाला जी से जुड़ो"
छांगुर बाबा मामले पर बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, "बाबाओं से नहीं, बाला जी से जुड़ो"

उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर धार्मिक नेता का चोला पहनकर लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के गंभीर आरोप हैं। अब इस मामले पर मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

“देश में बाबावाद की लहर” – धीरेंद्र शास्त्री

अपनी हाल की कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने छांगुर बाबा का नाम लिए बिना इस तरह की प्रवृत्तियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कोई बाबा है जो महिलाओं के साथ धर्म की आड़ में अत्याचार करता रहा, 3000 से ज्यादा हिन्दुओं को टोपी पहनाकर उनकी आस्था बदल दी गई। आजकल देश में बाबावाद तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है।”

“बाबाओं की दौड़ में न लगें, न हमारे पीछे आएं” – बाबा बागेश्वर

पंडित शास्त्री ने आगे कहा, “अगर आप किसी के झांसे में आ गए तो वो न केवल खुद भ्रष्ट होगा बल्कि आपको भी भटका देगा। हम तो यही कामना करते हैं कि अगर कुछ टूटे भी, तो लोगों का विश्वास न टूटे। आप किसी बाबा के पीछे मत लगिए, न ही हमारे पीछे आइए। सीधे बाला जी से जुड़िए।”

धीरेंद्र शास्त्री की यह टिप्पणी उस समय आई है जब छांगुर बाबा के मामले को लेकर सोशल मीडिया और धार्मिक मंचों पर काफी हलचल मची हुई है। उनकी बातों में यह संदेश स्पष्ट है कि अंधभक्ति से बचें और धर्म को राजनीति या छल का माध्यम न बनने दें।