अलीगढ़ में ब्रज क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए बीजेपी के सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि उरी में बारह जवानों ने शहादत दी तो देश की सेना चुप नहीं बैठी। पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की गई क्योंकि देश में मौनी बाबा (मनमोहन सिंह) की सरकार नहीं बल्कि मोदी की सरकार है।
इसके साथ ही शाह ने राम मंदिर मुद्दे पर भी विपक्ष को निशाने पर लिया। साथ ही शाह ने एसपी-बीएसपी गठबंधन पर जमकर हमला बोला।
अमित शाह ने कहा, ‘यूपीए की सरकार में घुसपैठिए देश में घुस आते थे। आलिया, मालिया जमालिया घुसते थे और धमाके करके भाग जाते थे। सरकार की कोई संजीदगी दिखाई नहीं पड़ती थी लेकिन इस सरकार में ऐसा नहीं है।’
घुसपैठिए हमारे देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष को घुसपैठियों के अधिकारों की चिंता तो है लेकिन देशवासियों की नहीं।
भारतीय जनता पार्टी देश के कोने-कोने से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम करेगी। pic.twitter.com/lDwQvMQjc6
— Amit Shah (@AmitShah) February 6, 2019
वहीं शाह ने नागरिकता बिल का जिक्र करते हुए कहा, ‘एनडीए की सरकार देश में नागरिकता बिल ला रही है ताकि घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाए लेकिन विपक्षी पार्टियां एक हो गईं। ये घुसपैठिए इन पार्टियों के वोट बैंक है लेकिन बीजेपी के नहीं।’
अमित शाह ने रैली में कहा कि बीजेपी खुलकर बोल रही है कि बीजेपी चाहती है कि अयोध्या में उसी स्थान पर राम मंदिर बने लेकिन बीएसपी, एसपी और कांग्रेस क्या चाहती हैं? ये पार्टियां राम मंदिर पर अपना मत स्पष्ट करें।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस मौके पर उन्हें अलीगढ़ का ताला भेंट किया गया। अमित शाह ने कहा कि वह चाहते हैं बुआ-भतीजा की दुकान में यही अलीगढ़ का ताला लगा दिया जाए।
जिनको यह तक नहीं पता कि आलू जमीन के नीचे होता है, ऊपर होता है या फैक्ट्री में होता है वो राहुल गांधी आज किसानों की बात कर रहे हैं। pic.twitter.com/wcgpDGImoI
— Amit Shah (@AmitShah) February 6, 2019
शाह ने कहा कि राहुल गांधी आज किसानों और खेती की बात कर रहे हैं उन्हें तो यह भी पता नहीं कि कौन सी फसल कब होती है? खरीफ की फसल क्या है कब होती? रबी की फसल कब होती है? खेत में आलू उगता है कि चिप्स उगता है?
सीबीआई मुद्दे पर बंगाल में धरने पर बैठी ममता बनर्जी पर भी अमित शाह ने कहा कि अगर बंगाल के अधिकारी से सीबीआई पूछताछ करना चाहती है तो इसमें ममता बनर्जी को क्यों बुरा लग रहा है? वह क्यों धरने पर बैठी हैं? उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि वह डरी हुई हैं कि अगर उस अधिकारी को जेल भेजा गया तो कहीं वह किसी का नाम न ले ले। अमित शाह ने कहा कि आखिर बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी।