बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, 75 लाख महिलाओं को मिला 10-10 हजार का लाभ

0
0
बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (26 सितंबर) को बिहार में महिलाओं को लेकर एक बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में एक साथ 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर तीखा हमला भी बोला।

पीएम मोदी ने कहा, “नवरात्रि के इस पावन अवसर पर बिहार की नारी शक्ति के साथ जुड़कर उनकी खुशियों का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। आपके आशीर्वाद से हमें आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है।’’

महिलाओं के सपनों को नई उड़ान

मोदी ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत आज से हो रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 75 लाख बहनें इस योजना से जुड़ी हैं और उनके खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये जमा हो गए हैं। यह कदम महिलाओं को स्वरोजगार और रोजगार की दिशा में मजबूत करेगा। पीएम ने कहा, “जब कोई बहन या बेटी रोजगार पाती है तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं और समाज में उसका सम्मान भी बढ़ जाता है।”

आरजेडी पर हमला

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने आरजेडी पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “लालटेन राज में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर था। महिलाओं को सबसे अधिक उत्पीड़न झेलना पड़ा। उस दौर में कोई भी घर सुरक्षित नहीं था। लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार में बेटियां निडर होकर घर से बाहर निकलती हैं। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए ही हमने उज्ज्वला योजना जैसी योजनाएं लागू कीं।”

पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि वे राज्य में महिलाओं की प्रगति और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने वाली इस पहल को और आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।