Viral Video: ड्राइवर का सुपरमैन स्टाइल ! भारी लोड के साथ आराम से लेटकर चलाया ई-लोडर, ऐसा ड्राइविंग स्टाइल पहले नहीं देखा होगा

0
13

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में रोज़ाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो आपकी सोच को पूरी तरह पलट सकता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक मॉडिफाइड ई-रिक्शा ड्राइवर या कहें ई-लोडर ड्राइवर ने सड़क पर गाड़ी चलाने का इतना ‘जुगाड़ू’ अंदाज दिखाया कि लोग देखते ही रह गए। यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो लोडर मोटी-मोटी लकड़ी की प्लाइयों से लदा हुआ है। लेकिन ध्यान खींचता है ड्राइवर का अंदाज़ — जो सीधा स्टेरियोटाइप्स को तोड़ता है। ड्राइवर जनाब लगभग लेटकर, आराम से यह भारी-भरकम लोडर सड़क पर चला रहे हैं, जैसे मानो अपने बिस्तरे पर लेट कर सुपरमैन का पोज दे रहे हों।

जहां एक ओर ट्रैफिक नियमों, बैलेंसिंग और सेफ्टी की बातें होती हैं, वहीं ये ड्राइवर पूअपने खास जुगाड़ स्टाइल में गाड़ी चला रहा था। वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भारी लोड के चलते शायद ड्राइवर को इस तरह लेटकर बैलेंस बनाना पड़ा। हालांकि ये बहुत खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन जिस आत्मविश्वास और सहजता से वो गाड़ी चला रहा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये कोई एक्सपेरिमेंट नहीं, बल्कि उसकी डेली ड्राइविंग स्टाइल है।

https://www.instagram.com/reel/DMCYm_ezHBa – वायरल वीडियो का लिंक

वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले – सड़क का सुपरमैन…

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @epic.insta.daily नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक 53 हजार से अधिक लोग इसे देख चुके हैं और हजारों लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो में लिखा गया है- ‘बिहार इज नॉट फॉर बिगिनर्स’। वहीं कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने इसे “सड़क का सुपरमैन” कहा, तो किसी ने लिखा, “ये लोग बिहार का नाम बदनाम कर रहे हैं”। इस अनोखे अंदाज़ वाले ड्राइवर ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारत में जुगाड़, आत्मविश्वास और ‘खतरों के खिलाड़ियों’ की कोई कमी नहीं है।

डिस्क्लेमर: यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसमें दिखाई गई गतिविधि मनोरंजन या व्यक्तिगत अंदाज़ का हिस्सा हो सकती है। हमारा उद्देश्य किसी भी तरह से ट्रैफिक नियमों, सड़क सुरक्षा या कानूनों का उल्लंघन करना या उसका समर्थन करना नहीं है। कृपया सड़क पर वाहन चलाते समय सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों की तथा अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। APN न्यूज इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता।