जुलाई में धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च, Samsung से लेकर OnePlus तक नए मॉडल्स की भरमार

0
8
इस महीने भारत में एंट्री मारेंगे ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स
इस महीने भारत में एंट्री मारेंगे ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स

भारत में जुलाई का महीना टेक प्रेमियों के लिए बेहद एक्साइटिंग रहने वाला है, क्योंकि इस महीने कई नामी ब्रांड्स अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मॉडल्स बाजार में उतारने जा रही हैं। चाहे फोल्डेबल इनोवेशन हो या मिड-रेंज सेगमेंट में नई बैटरी टेक्नोलॉजी – इस महीने यूज़र्स को स्मार्टफोन्स की एक पूरी नई रेंज देखने को मिलेगी। Nothing, OPPO, OnePlus, Samsung, Vivo और Realme – सभी कंपनियां एक के बाद एक लॉन्च की तैयारी में हैं।

Nothing Phone 3 से होगी शुरुआत

1 जुलाई को Nothing का तीसरा फोन – Nothing Phone 3 लॉन्च हो गया है। यह डिवाइस अपने आकर्षक डिज़ाइन और नए “Glyph Matrix” LED इंटरफेस के साथ चर्चा में है। Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस यह फोन 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ बेहतर ज़ूम फोटोग्राफी का अनुभव देगा।

OPPO की Reno 14 सीरीज़ भी तैयार

3 जुलाई को OPPO अपनी Reno 14 सीरीज़ को लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें दो वेरिएंट – Reno 14 और Reno 14 Pro आएंगे। AI-आधारित फोटोग्राफी, 1.5K OLED डिस्प्ले और 6200mAh की पावरफुल बैटरी इस सीरीज़ की प्रमुख खूबियां हैं। चिपसेट की बात करें तो Dimensity 8350 और 8450 प्रोसेसर मिलेंगे।

OnePlus Nord 5 सीरीज़ – पावर और परफॉर्मेंस का मेल

8 जुलाई को OnePlus Nord 5 सीरीज़ लॉन्च करेगा, जिसमें Nord 5 और Nord CE 5 स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। ये फोन 7000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज मार्केट में तगड़ी टक्कर देंगे। चिपसेट में Nord 5 को Snapdragon 8s Gen 3 और Nord CE 5 को Dimensity 8350 मिलेगा।

Samsung Galaxy Unpacked: फोल्डेबल्स का नया युग

Samsung 9 जुलाई को Galaxy Unpacked 2025 इवेंट आयोजित करेगा, जिसमें बहुप्रतीक्षित Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और Z Fold Ultra के साथ नए Flip FE मॉडल्स पेश किए जाएंगे। उम्मीद है कि कंपनी इस बार ट्राई-फोल्ड प्रोटोटाइप की भी झलक दिखा सकती है। डिवाइस डिज़ाइन पहले से हल्का, टिकाऊ और स्टाइलिश होगा।

Vivo X200 FE – X सीरीज़ का Fan Edition

Vivo भी इस लाइन में पीछे नहीं है। कंपनी इस महीने X200 FE नाम से अपना पहला Fan Edition फोन लॉन्च करेगी, जिसमें Dimensity 9300+ प्रोसेसर और Zeiss लेंस वाला कैमरा सेटअप होगा। 90W फास्ट चार्जिंग और 4K फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम फील देंगे।

Realme 15 सीरीज़ – किफायती दाम में दमदार फीचर्स

Realme भी जुलाई में Realme 15 सीरीज़ पेश करने जा रही है। इस लाइनअप में Realme 15 और Realme 15 Pro शामिल होंगे। कंपनी का दावा है कि इन फोन में शानदार स्पेसिफिकेशन होंगे और कीमतें यूज़र्स को चौंका सकती हैं।