ऐसे करें स्मार्टफोन की बैटरी को लंबे समय तक बरकरार, बार-बार चार्जिंग की झंझट से पाएं छुटकारा

0
3
ऐसे करें स्मार्टफोन की बैटरी को लंबे समय तक बरकरार, बार-बार चार्जिंग की झंझट से पाएं छुटकारा
ऐसे करें स्मार्टफोन की बैटरी को लंबे समय तक बरकरार, बार-बार चार्जिंग की झंझट से पाएं छुटकारा

स्मार्टफोन के बढ़ते साइज के साथ बैटरी की क्षमता भी बढ़ी है, लेकिन समय के साथ यह कम होने लगती है। इसकी वजह से फोन को बार-बार चार्ज करने की जरूरत पड़ती है, जिससे बैटरी की लाइफ पर असर पड़ता है। यदि आप लंबे समय तक बैटरी बैकअप चाहते हैं, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर इसे बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं वे जरूरी टिप्स, जो आपकी बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करेंगे।

रिसेंट ऐप्स को बार-बार न करें क्लियर

कई लोग बैटरी और डेटा बचाने के लिए बार-बार रिसेंट ऐप्स को बंद कर देते हैं, लेकिन यह बैटरी के लिए सही तरीका नहीं है। जब आप किसी ऐप को दोबारा खोलते हैं, तो उसे ज्यादा पावर की जरूरत होती है। इसलिए बार-बार इस्तेमाल होने वाली ऐप्स को बैकग्राउंड में ही रहने दें, ताकि बैटरी की अतिरिक्त खपत न हो।

गेमिंग के दौरान चार्जिंग करने से बचें

अगर आप गेमिंग या वीडियो एडिटिंग जैसे हेवी टास्क कर रहे हैं, तो उस दौरान फोन को चार्जिंग पर लगाने से बचें। ऐसा करने से बैटरी जल्दी गर्म होती है और उसकी लाइफ घटने लगती है। लंबे समय तक बैटरी परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए इस आदत को बदलना जरूरी है।

फोन को ठंडी जगह पर चार्ज करें

फोन को हमेशा ऐसी जगह चार्ज करें, जहां तापमान कम हो। अधिक गर्मी में फोन के प्रोसेसर और अन्य कंपोनेंट्स ज्यादा गरम हो जाते हैं, जिससे बैटरी की क्षमता प्रभावित होती है। खासकर गर्मियों में फोन को ऐसी जगह चार्ज करना चाहिए, जहां तापमान सामान्य से कम हो।

बैटरी को 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करें

अगर आप बैटरी की उम्र बढ़ाना चाहते हैं, तो इसे 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज न करें। आजकल कई स्मार्टफोन्स में 80% चार्जिंग लिमिट सेट करने का ऑप्शन भी मिलता है। बार-बार बैटरी को 100% चार्ज करने से इसकी क्षमता घटने लगती है और यह जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि इसे 80% तक ही चार्ज करें। इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को लंबे समय तक सही स्थिति में रख सकते हैं और बार-बार चार्जिंग करने की परेशानी से बच सकते हैं।