Scientist house arrest case Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र स्थित आईवीआरआई (भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान) में तैनात एक सीनियर साइंटिस्ट को साइबर अपराधियों ने हाउस अरेस्ट या कहें डिजिटल अरेस्ट कर 1.29 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित वैज्ञानिक ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फोन कॉल से शुरू हुआ साइबर जाल
पीड़ित वैज्ञानिक ने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने उन्हें डराया-धमकाया और कई मनोवैज्ञानिक दबावों के जरिए उनकी सोच को नियंत्रित करते हुए ठगी को अंजाम दिया। वैज्ञानिक ने बताया कि वे इस घटना के बाद मानसिक रूप से बुरी तरह परेशान हैं और फिलहाल किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं।
साइंटिस्ट ने बात करने से किया इनकार
जब मीडिया ने पीड़ित वैज्ञानिक से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने बातचीत से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना उनके लिए अत्यंत आघातजनक रही है और वे इस समय किसी से मिलने या बोलने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं।
एसपी सिटी बोले– FIR दर्ज, कार्रवाई शुरू
इस गंभीर साइबर ठगी मामले पर एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया, “वैज्ञानिक की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराधियों को जल्द ट्रेस करने की दिशा में कार्रवाई तेज की गई है।
यह घटना न केवल साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि शिक्षित और प्रतिष्ठित वर्ग भी साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। ऐसे मामलों में सतर्कता और त्वरित रिपोर्टिंग ही एकमात्र सुरक्षा कवच है।