Viral: संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

0
14
संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

Viral: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने क्रिकेट मैच की कमेंट्री संस्कृत में की है। इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि क्रिकेट की कमेंट्री आमतौर पर हिंदी या अंग्रेजी में होती है। लेकिन इस शख्स ने संस्कृत में इतनी प्रभावशाली कमेंट्री की कि लोग इसे देखकर दंग रह गए। आइए जानते हैं कैसे की गई संस्कृत में कमेंट्री…

लोकल मैच में कमेंट्री की नया अंदाज

इंस्टाग्राम पर समस्ती गुब्बी नाम के हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है । उसकी कमेंट्री का तरीका काफी अलग और मजेदार है। जब बैट्समैन एक शानदार शॉट खेलता है, तो उसकी आवाज में साफ-साफ रोमांच दिखाई दे रहा है। संस्कृत में कमेंट्री करते हुए, वह मैच के हर पल को अच्छा बना देता है। दर्शकों को उसकी यह अनोखी कमेंट्री इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसकी काफी तारीफ की और तालियों से उसका स्वागत भी किया।

https://www.instagram.com/p/C–KOoNS_SK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

संस्कृत का महत्व और वर्तमान स्थिति

इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि संस्कृत को आधुनिक समय में भी उतना ही अच्छा प्रयोग किया जा सकता है जितना कि हिन्दी और अंग्रेजी को बनाया जा सकता है। इस वीडियो के माध्यम से लोगों को दिखाया गया है कि संस्कृत में भी क्रिकेट जैसे खेलों की शानदार कमेंट्री की जा सकती है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। अब तक इसे दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यूज़र्स ने इस कमेंट्री की जमकर तारीफ की है। कुछ लोगों ने लिखा है कि इस तरह की संस्कृत कमेंट्री और भी होनी चाहिए। एक यूज़र ने मजाक करते हुए कहा कि अब भगवान भी क्रिकेट का मजा ले सकते हैं। यह वीडियो लोगों को पुरानी भाषाओं की ओर आकर्षित कर रहा है और यह दिखा रहा है कि संस्कृत भी आधुनिक समय के साथ चल सकती है।

बेंगलुरु के इस शख्स की संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री ने एक नया विचार सबके मन में डाल दिया है । यह वीडियो प्राचीन भाषाओं को आधुनिक खेलों में जोड़ने का एक बेहतरीन उदाहरण है और यह दिखाता है कि कैसे संस्कृत जैसे पुरानी भाषाओं को भी नए और दिलचस्प तरीकों से सबके सामने पेश किया जा सकता है। यह वीडियो न केवल संस्कृत भाषा को आगे बढ़ा रहा है बल्कि लोगों को पुरानी भाषाओं की ओर फिर से आकर्षित करने का काम भी कर रहा है।